इंदौर. शहर में बढ़ती लूट और डकैती की वारदातों पर लगाम कसने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर (Indore police commissioner) ने देर रात चैकिंग अभियान की शुरुआत की. इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में चैक पोस्ट लगाकर तकरीबन 1500 से अधिक संदिग्धों की तलाशी ली गई. वहीं कई फरार आरोपियों को भी पुलिस ने इस दौरान पकड़ा. खास बात ये रही कि इंदौर पुलिस कमिश्नर खुद अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त करते नजर आए.
500 से अधिक पुलिसकर्मी किए तैनात
इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता (Commissioner Rakesh gupta) के साथ सभी जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर ने इस विशेष चैकिंग अभियान को लेकर कहा, ' आज सभी जोन और इंदौर पुलिस की ओर से नाइट गश्त की जा रही है, जिसमें वारंटी गुंडों के खिलाफ धरपकड़ और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर के विभिन्न चौराहों पर ये अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मी सड़क पर देर रात तक कार्रवाई करते नजर आएंगे.'
Read more - ढाई साल के बच्चे पर थार जीप चढ़ाई, मां बचाने आई तो उसे भी कुचलने का प्रयास शहर के 'लोहाचोर' जो नशे की लत पूरा करने के लिए गटर के ढक्कन तक नहीं छोड़ते |
कई लिस्टेड बदमाश भी आए गिरफ्त में
इस चैकिंग अभियान में पूरी रात कार्रवाई की गई और देर रात तक पुलिस ने कई फरार आरोपियों और लिस्टेड बदमाशों को भी पकड़ा. पुलिस इंदौर में बढ़ते क्राइम रेट (Indore crime rate) और विभिन्न तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए अब काफी सख्त नजर आ रही है. देखना ये होगा कि इस तरह वारंटी गुंडों के खिलाफ धरपकड़ और चैकिंग अभियान से अपराधों में कितनी कमी आती है.