इंदौर : इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को हिरासत में लिया है, जो युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनका शोषण करता है. इस युवक की कई युवतियों से दोस्ती की जानकारी पुलिस को लगी है. दरअसल, कुछ लोगों ने इस युवक को एक युवती के साथ घूमते देखा. शक होने पर लोगों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो मामला सही निकला. लोगों ने तुरंत युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. अब पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
युवक फार्म हाउस पर लाता है युवतियों को
पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि इस युवक के पास 3 फर्जी आधार कार्ड हैं. जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि उसके पाकिस्तान के कुछ नंबरों से कॉल भी आते हैं. ये युवक शहर स्थित एक फार्म हाउस पर युवतियों को लाता है. इस युवक ने बताया कि एक युवती को वह दो दिन पहले भी यहां लाया था. अब वह गुजरात चली गई है. बताया जाता है कि उसके पास 3 फर्जी पैन कार्ड भी मिले हैं.
- हिंदू बनकर महिला को जाल में फंसाया, फिर तलाक करवाकर करता रहा शारीरिक शोषण, ऐसे पता चली हकीकत
- इंदौर में 2 बच्चों की हिंदू मां का 10 साल छोटे युवक से जानलेवा इश्क, ब्लैकमेंलिग और लव जिहाद का आरोप
युवक के मोबाइल में कई युवतियों के फोटो
युवक के मोबाइल में कई युवतियों के फोटो भी मिले हैं. कुछ ऐसे वीडियो भी मोबाइल में मिले हैं, जिनमें फार्म हाउस पर हुक्का आदि पीते युवक-युवती दिख रहे हैं. तेजाजी नगर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम का कहना है "मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा." बता दें कि इंदौर में लगातार इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं. आवारा लड़के सोशल मीडिया पर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाते हैं और उनका शोषण करते हैं.