ETV Bharat / state

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को नहीं मिल रहे यात्री, सप्ताह में चलेगी एक दिन - PATALPANI KALAKUND HERITAGE TRAIN

पातालपानी-कालाकुंड के लिए शुरू की गई हेरिटेज ट्रेन के लिए सैलानी नहीं मिल रहे हैं. अब यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन रविवार को चलेगी.

PATALPANI KALAKUND HERITAGE TRAIN
पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:32 PM IST

इंदौर: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा प्रकृति से रूबरू कराने के लिए सैलानियों के लिए हेरिटेज ट्रेन का संचालन किया जाता है. रेलवे प्रबंधन द्वारा हेरिटेज ट्रेन के शेड्यूल में अब बदलाव किया गया है. पातालपानी से कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन अब सप्ताह में केवल 1 दिन चलेगी. यात्रियों की कम होती संख्या के चलते पश्चिम रेल मंडल ने ये निर्णय लिया है. मंडल ने तय किया है कि हेरिटेज ट्रेन केवल रविवार को ही चलेगी. मंडल का यह निर्णय 13 दिसंबर से लागू होगा और 15 दिसंबर से केवल रविवार को ही ये ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

बरसात के समय में ट्रेन में रहती है लंबी वेटिंग

पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि "इंदौर के पास पातालपानी से कालाकुंड के बीच चल रही हेरिटेज ट्रेन में यात्रियाें की संख्या कम हो गई है. बारिश के दाैरान जहां इस ट्रेन में वेटिंग चल रही थी और अतिरिक्त कोच लगाने पड़ रहे थे, वहीं अब यात्रियों की कम संख्या के कारण मंडल ने इस ट्रेन को सप्ताह में केवल एक दिन चलाने का निर्णय लिया है. वर्तमान में ये ट्रेन सप्ताह के अंतिम तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलती है, वहीं अब 15 दिसंबर से अगली सूचना तक ये ट्रेन सप्ताह में केवल एक ही दिन रविवार को चलेगी."

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सप्ताह में चलेगी एक दिन (ETV Bharat)

यात्रियों की कम संख्या के चलते लिया निर्णय

रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली 6 काेच की हेरिटेज ट्रेन में कुल 336 सीटें हैं. इसमें दाे एसी वाले पारदर्शी काेच की 120 सीट हैं. इस हेरिटेज ट्रेन में सफर करते हुए सैलानी पातालपानी से कालाकुंड क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती देखते हैं. इस क्षेत्र में सैलानियों को प्राकृतिक झरने नदियां, पहाड़, हरियाली और प्राकृतिक वादियां देखने को मिलती हैं.

इंदौर: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा प्रकृति से रूबरू कराने के लिए सैलानियों के लिए हेरिटेज ट्रेन का संचालन किया जाता है. रेलवे प्रबंधन द्वारा हेरिटेज ट्रेन के शेड्यूल में अब बदलाव किया गया है. पातालपानी से कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन अब सप्ताह में केवल 1 दिन चलेगी. यात्रियों की कम होती संख्या के चलते पश्चिम रेल मंडल ने ये निर्णय लिया है. मंडल ने तय किया है कि हेरिटेज ट्रेन केवल रविवार को ही चलेगी. मंडल का यह निर्णय 13 दिसंबर से लागू होगा और 15 दिसंबर से केवल रविवार को ही ये ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

बरसात के समय में ट्रेन में रहती है लंबी वेटिंग

पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि "इंदौर के पास पातालपानी से कालाकुंड के बीच चल रही हेरिटेज ट्रेन में यात्रियाें की संख्या कम हो गई है. बारिश के दाैरान जहां इस ट्रेन में वेटिंग चल रही थी और अतिरिक्त कोच लगाने पड़ रहे थे, वहीं अब यात्रियों की कम संख्या के कारण मंडल ने इस ट्रेन को सप्ताह में केवल एक दिन चलाने का निर्णय लिया है. वर्तमान में ये ट्रेन सप्ताह के अंतिम तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलती है, वहीं अब 15 दिसंबर से अगली सूचना तक ये ट्रेन सप्ताह में केवल एक ही दिन रविवार को चलेगी."

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सप्ताह में चलेगी एक दिन (ETV Bharat)

यात्रियों की कम संख्या के चलते लिया निर्णय

रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली 6 काेच की हेरिटेज ट्रेन में कुल 336 सीटें हैं. इसमें दाे एसी वाले पारदर्शी काेच की 120 सीट हैं. इस हेरिटेज ट्रेन में सफर करते हुए सैलानी पातालपानी से कालाकुंड क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती देखते हैं. इस क्षेत्र में सैलानियों को प्राकृतिक झरने नदियां, पहाड़, हरियाली और प्राकृतिक वादियां देखने को मिलती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.