ETV Bharat / state

घोटालेबाज के पीछे अब पुलिस के साथ लगा नगर निगम, आरोपी के ठिकानों पर दी गई दबिश, सामने आई ये सच्चाई - Indore Nagar Nigam Scam - INDORE NAGAR NIGAM SCAM

इंदौर नगर निगम में करोड़ों रुपए के घोटाला मामले के मुख्य आरोपी अभय राठौर के खिलाफ पुलिस के साथ ही नगर निगम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम ने अभय के घर सहित अन्य ठिकानों पर दबिश देते हुए कई अनियमितताएं पाई हैं,

INDORE NAGAR NIGAM SCAM case
इंदौर नगर निगम और पुलिस ने घोटाले के मुख्य आरोपी के खिलाफ खोला मोर्चा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 9:06 AM IST

इंदौर नगर निगम और पुलिस ने घोटाले के मुख्य आरोपी के खिलाफ खोला मोर्चा (Etv Bharat)

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर नगर निगम में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आने के बाद पुलिस फरार आरोपियों गिरफ्तारी में जुटी है. वहीं अब इंदौर नगर निगम ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई चालू की है. पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया है. दूसरी ओर इंदौर नगर निगम ने मुख्य आरोपी के घर सहित अन्य जगहों पर दबिश देकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी अभय राठौर अवैध नल कनेक्शन के जरिए टैंकरों में पानी भरकर बेचने का भी काम करता था.

8 गिरफ्तार पर मुख्य आरोपी अब भी फरार

इंदौर पुलिस ने बीते दिनों एमजी रोड थाने पर नगर निगम के घोटाले से संबंधित चार एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अभय राठौर अभी भी फरार चल रहा है. अभय इंदौर नगर निगम में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है. वहीं इंदौर नगर निगम ने घोटाले के मामले में अभय राठौर के निवास पर चल रहे नल के अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है. वहीं मौके से कुछ टैंकर भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

इंदौर नगर निगम में करोड़ों के घोटाले का सूत्रधार पुलिस की गिरफ्त में, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

इंदौर नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला, जांच में बड़ा खुलासा, अफसरों-कर्मियों पर एक्शन शुरू

जल विभाग व राजस्व विभाग भी हुआ एक्टिव

बताया जा रहा है कि नगर निगम घोटाले का आरोपी अवैध रूप से पानी के टैंकर चलाकर भी नगर निगम व जल विभाग को चूना लगा रहा था, जिसकी नगर निगम और राजस्व विभाग जांच कर रहा है. जल विभाग से जुड़े अधिकारियों से स्पष्टीकरण की भी बात निगम कमिश्नर द्वारा कही गई है. जिसका जवाब तलब किया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले में अभी जांच जारी है. निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा, ''संज्ञान में आया था कि इनके द्वारा (अभय राठौर) चार इंच का एक अवैध नल कनेक्शन किया गया था. इस कनेक्शन को काटा गया है. इस मामले में और भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं. इसमें हम वसूली की कार्रवाई भी करेंगे. साथ ही साथ हमारे विभाग से इस मामले में क्यों अनदेखी की गई, इसको लेकर संबंधित इंजीनियरों से स्पष्टीकरण भी लेंगे.''

इंदौर नगर निगम और पुलिस ने घोटाले के मुख्य आरोपी के खिलाफ खोला मोर्चा (Etv Bharat)

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर नगर निगम में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आने के बाद पुलिस फरार आरोपियों गिरफ्तारी में जुटी है. वहीं अब इंदौर नगर निगम ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई चालू की है. पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया है. दूसरी ओर इंदौर नगर निगम ने मुख्य आरोपी के घर सहित अन्य जगहों पर दबिश देकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी अभय राठौर अवैध नल कनेक्शन के जरिए टैंकरों में पानी भरकर बेचने का भी काम करता था.

8 गिरफ्तार पर मुख्य आरोपी अब भी फरार

इंदौर पुलिस ने बीते दिनों एमजी रोड थाने पर नगर निगम के घोटाले से संबंधित चार एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अभय राठौर अभी भी फरार चल रहा है. अभय इंदौर नगर निगम में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है. वहीं इंदौर नगर निगम ने घोटाले के मामले में अभय राठौर के निवास पर चल रहे नल के अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है. वहीं मौके से कुछ टैंकर भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

इंदौर नगर निगम में करोड़ों के घोटाले का सूत्रधार पुलिस की गिरफ्त में, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

इंदौर नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला, जांच में बड़ा खुलासा, अफसरों-कर्मियों पर एक्शन शुरू

जल विभाग व राजस्व विभाग भी हुआ एक्टिव

बताया जा रहा है कि नगर निगम घोटाले का आरोपी अवैध रूप से पानी के टैंकर चलाकर भी नगर निगम व जल विभाग को चूना लगा रहा था, जिसकी नगर निगम और राजस्व विभाग जांच कर रहा है. जल विभाग से जुड़े अधिकारियों से स्पष्टीकरण की भी बात निगम कमिश्नर द्वारा कही गई है. जिसका जवाब तलब किया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले में अभी जांच जारी है. निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा, ''संज्ञान में आया था कि इनके द्वारा (अभय राठौर) चार इंच का एक अवैध नल कनेक्शन किया गया था. इस कनेक्शन को काटा गया है. इस मामले में और भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं. इसमें हम वसूली की कार्रवाई भी करेंगे. साथ ही साथ हमारे विभाग से इस मामले में क्यों अनदेखी की गई, इसको लेकर संबंधित इंजीनियरों से स्पष्टीकरण भी लेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.