इंदौर। लोकसभा के चुनाव परिणाम भले अभी नहीं आए हो लेकिन देश में कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी जीत परिणाम के पहले ही तय हो चुकी है. ऐसे ही सांसदों में शुमार है इंदौर के सांसद शंकर लालवानी. जिन्होंने मतदान के अगले दिन ही बतौर सांसद कामकाज भी शुरू कर दिया. लालवानी मंगलवार को अधिकारियों को लेकर खंडवा रोड स्थित रेलवे और सड़क के विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.
इंदौर में चुनाव महज औपचारिकता
दरअसल लोकसभा के अन्य प्रत्याशियों की तरह ही शंकर लालवानी विगत 2 महीने से चुनाव प्रचार में जुटे थे. इसी बीच इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा भाजपा में शामिल हो जाने के बाद शंकर लालवानी के सामने विपक्षी दल का कोई प्रत्याशी ही नहीं बचा था. इंदौर का चुनाव नामांकन के दिन से ही एक तरफा हो गया था. इस लिहाज से भी इंदौर का चुनाव महज औपचारिकता ही बचा था.
भाजपा प्रत्याशी ने लिया विकास कार्यों का जायजा
सोमवार को मतदान निपटने के बाद लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी जनहित के कार्यों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने मंगलवार अल सुबह इंदौर के खंडवा रोड पहुंच गए. उनके द्वारा इंदौर खंडवा रोड का दौरा कर निरिक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ समय में मात्र 1 घंटे में ओंकारेश्वर और मात्र 2 घंटे में खंडवा की दूरियां तय कर ली जाएगी. साथ ही मात्र 10 घंटे में हैदराबाद तक का सफर सुगम हो जाएगा.
Also Read: |
चौथे चरण में इंदौर में सबसे कम वोटिंग
चौथे चरण में 13 मई को इंदौर सहित मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हुआ है. जिसका रिजल्ट 4 जून को आएगा. बता दें कि चौथे चरण में एमपी में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा खरगौन में 75.79 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम इंदौर में 60.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब सबको 4 जून का इंतजार है.