ETV Bharat / state

चीनी लहसुन की एंट्री से मध्य प्रदेश में भारी बवाल, मंडियों में किसानों की हड़ताल - Chinese Garlic in MP - CHINESE GARLIC IN MP

प्रदेश की मंडियों में आसमान छू रहे लहसुन के भाव के बीच चीनी लहसुन की एंट्री बवाल मचा दिया है. कृषि उपज मंडियों में चीन के लहसुन की एंट्री से प्रदेश की मंडियों में हड़ताल हो गई है, स्थिति यह है कि इंदौर, नीमच, मंदसौर, शाजापुर आदि मंडियों में व्यापारियों और किसानों ने विरोध करते हुए लहसुन की बिक्री रोक दी है.

CHINESE GARLIC MADHYA PRADESH
चीनी लहसुन की एंट्री से मध्य प्रदेश में भारी बवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 9:08 PM IST

इंदौर : दरअसल, इंदौर समेत मंदसौर, नीमच, शाजापुर आदि इलाकों की मंडियों में पिछले तीन से चार महीनों से लहसुन 25 हजार रु से 30 हजार प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है. इस बीच राजस्थान की मंडियों में चीन से आने वाली लहसुन की आवक भी हो रही है, जो प्रदेश की सीमा से सटे हुए बाजारों में 20 से 22 हजार रु प्रति क्विंटल बिकने आया है, ऐसे में प्रदेश के जो लहसुन व्यापारी 25 से 30 हजार के भाव में लहसुना स्टॉक कर चुके हैं उन्हें बड़ा नुकसान होने की आशंका है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

लहसुन स्टॉक करने वाले व्यापारियों को नुकसान

मंडी व्यापारियों का कहना है कि चीनी लहसुन की एंट्री से उन्हें प्रति क्विंटल 5000 से 7000 रु तक नुकसान हो सकता है. यही स्थिति लहसुन उत्पादक किसानों की है, जिन्हें चीनी लहसुन के कारण अपनी उपज सस्ते में बिकने की आशंका है. लिहाजा मंगलवार से इंदौर समेत मालवा क्षेत्र की कई लहसुन मंडियों में विरोध करते हुए व्यापारियों और किसानों ने लहसुन की बिक्री नहीं होने दी. इसके अलावा जो किसान अपना लहसुन लेकर आए थे, उन्हें भी हड़ताल के कारण वापस लौटना पड़ा.

WHAT IS CHINESE GARLIC
मंदसौर में भी चीनी लहसुन के विरोध में किसानों-व्यापारियों ने हड़ताल कर दी (Etv Bharat)

मध्य प्रदेश में कहां से आ रहा चीनी लहसुन?

व्यापारियों और किसानों का आरोप है कि चीनी लहसुन के मध्य प्रदेश में आने से लहसुन उत्पादक किसान और मंडी व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होगा जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इधर लहसुन मंडी के प्रभारी संजय यादव ने कहा, '' भारत में चीन से आने वाले लहसुन पर पहले से प्रतिबंध है. संभवत: चोरी छिपे यह लहसुन राजस्थान की मंडी के बाद प्रदेश की मंडियों में लाया जा रहा है, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते आज इंदौर मंडी में भी हड़ताल रही.''

Read more -

लहसुन की कीमतों में लगी रॉकेट सी 'आग', रेट ने किए सारे लेवल क्रॉस, 600 रुपए पार होगा रेट

उपज कम होने का परिणाम

मध्य प्रदेश में लहसुन का उत्पादन 50 हजार बोरी है जबकि राजस्थान में 30 हजार बोरी लहसुन का उत्पादन होता है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की लहसुन की आपूर्ति भी धीरे-धीरे कम हो रही है. हालांकि, कुल उत्पादन उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. यही वजह है कि नेपाल के रास्ते करीब डेढ़ मिलियन टन लहसुन की आवक भारत में होने का आरोप है, जिसके कारण देश में लहसुन की कीमतों में गिरावट होने की संभावना है. हालांकि, मंडी प्रशासन का कहना है कि भारत में चीन की लहसुन की बिक्री पर पहले से प्रतिबंध है, जो लहसुन लाया जा रहा है वह चोरी छुपे लाया गया है.

इंदौर : दरअसल, इंदौर समेत मंदसौर, नीमच, शाजापुर आदि इलाकों की मंडियों में पिछले तीन से चार महीनों से लहसुन 25 हजार रु से 30 हजार प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है. इस बीच राजस्थान की मंडियों में चीन से आने वाली लहसुन की आवक भी हो रही है, जो प्रदेश की सीमा से सटे हुए बाजारों में 20 से 22 हजार रु प्रति क्विंटल बिकने आया है, ऐसे में प्रदेश के जो लहसुन व्यापारी 25 से 30 हजार के भाव में लहसुना स्टॉक कर चुके हैं उन्हें बड़ा नुकसान होने की आशंका है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

लहसुन स्टॉक करने वाले व्यापारियों को नुकसान

मंडी व्यापारियों का कहना है कि चीनी लहसुन की एंट्री से उन्हें प्रति क्विंटल 5000 से 7000 रु तक नुकसान हो सकता है. यही स्थिति लहसुन उत्पादक किसानों की है, जिन्हें चीनी लहसुन के कारण अपनी उपज सस्ते में बिकने की आशंका है. लिहाजा मंगलवार से इंदौर समेत मालवा क्षेत्र की कई लहसुन मंडियों में विरोध करते हुए व्यापारियों और किसानों ने लहसुन की बिक्री नहीं होने दी. इसके अलावा जो किसान अपना लहसुन लेकर आए थे, उन्हें भी हड़ताल के कारण वापस लौटना पड़ा.

WHAT IS CHINESE GARLIC
मंदसौर में भी चीनी लहसुन के विरोध में किसानों-व्यापारियों ने हड़ताल कर दी (Etv Bharat)

मध्य प्रदेश में कहां से आ रहा चीनी लहसुन?

व्यापारियों और किसानों का आरोप है कि चीनी लहसुन के मध्य प्रदेश में आने से लहसुन उत्पादक किसान और मंडी व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होगा जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इधर लहसुन मंडी के प्रभारी संजय यादव ने कहा, '' भारत में चीन से आने वाले लहसुन पर पहले से प्रतिबंध है. संभवत: चोरी छिपे यह लहसुन राजस्थान की मंडी के बाद प्रदेश की मंडियों में लाया जा रहा है, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते आज इंदौर मंडी में भी हड़ताल रही.''

Read more -

लहसुन की कीमतों में लगी रॉकेट सी 'आग', रेट ने किए सारे लेवल क्रॉस, 600 रुपए पार होगा रेट

उपज कम होने का परिणाम

मध्य प्रदेश में लहसुन का उत्पादन 50 हजार बोरी है जबकि राजस्थान में 30 हजार बोरी लहसुन का उत्पादन होता है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की लहसुन की आपूर्ति भी धीरे-धीरे कम हो रही है. हालांकि, कुल उत्पादन उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. यही वजह है कि नेपाल के रास्ते करीब डेढ़ मिलियन टन लहसुन की आवक भारत में होने का आरोप है, जिसके कारण देश में लहसुन की कीमतों में गिरावट होने की संभावना है. हालांकि, मंडी प्रशासन का कहना है कि भारत में चीन की लहसुन की बिक्री पर पहले से प्रतिबंध है, जो लहसुन लाया जा रहा है वह चोरी छुपे लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.