इंदौर। शहर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक माह पहले उत्तर प्रदेश से आए व्यापारी की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद होटल कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का प्रकरण दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी करने की तैयारी पुलिस ने की है. व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एसिड से हुई मौत का जिक्र है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज
पुलिस के अनुसार व्यापारी रवि ने होटल में कमरा बुक किया. होटल के रूप में पहुचने पर उसने शीतल पेय पदार्थ मांगा. इसी दौरान कर्मचारियों ने होटल में रखी एक बोतल की ओर इशारा करते हुए इसे पीने की बात कही. व्यापारी रवि ने ये शीतल पेय पदार्थ पी लिया. थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच पड़ताल की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की. पीएम रिपोर्ट में लिखा है कि मौत एसिड पीने के कारण हुई थी.
ALSO READ: लखपति भिखारी मरा 50000 सिक्कों की खातिर, रामराजा मंदिर के बाहर मिलता था खनाखन सिक्का 14 दिन में शव कैसे बन गया कंकाल! DNA रिपोर्ट करेगी बड़ा खुलासा |
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में डीएसपी विनोद दीक्षित का कहना है "मामले की जांच जारी है. यदि और भी कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी." बता दें इस मामले में पुलिस की जांच एक माह तक चली. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी भी चेक किए हैं.