ETV Bharat / state

होटल कर्मियों ने कोल्ड ड्रिंक की जगह एसिड पिलाया, इंदौर में व्यापारी की मौत का राज एक माह बाद खुला - death in Indore hotel - DEATH IN INDORE HOTEL

उत्तरप्रदेश से आकर इंदौर के एक होटल में रुके व्यापारी की मौत को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, व्यापारी को होटल में कर्मचारियों ने कोल्ड ड्रिंक की जगह धोखे से एसिड पिला दिया. व्यापारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामला एक माह पहले का है.

death in Indore hotel
इंदौर के होटल में व्यापारी की मौत का राज एक माह बाद खुला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 4:01 PM IST

इंदौर। शहर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक माह पहले उत्तर प्रदेश से आए व्यापारी की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद होटल कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का प्रकरण दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी करने की तैयारी पुलिस ने की है. व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एसिड से हुई मौत का जिक्र है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज

पुलिस के अनुसार व्यापारी रवि ने होटल में कमरा बुक किया. होटल के रूप में पहुचने पर उसने शीतल पेय पदार्थ मांगा. इसी दौरान कर्मचारियों ने होटल में रखी एक बोतल की ओर इशारा करते हुए इसे पीने की बात कही. व्यापारी रवि ने ये शीतल पेय पदार्थ पी लिया. थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच पड़ताल की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की. पीएम रिपोर्ट में लिखा है कि मौत एसिड पीने के कारण हुई थी.

ALSO READ:

लखपति भिखारी मरा 50000 सिक्कों की खातिर, रामराजा मंदिर के बाहर मिलता था खनाखन सिक्का

14 दिन में शव कैसे बन गया कंकाल! DNA रिपोर्ट करेगी बड़ा खुलासा

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में डीएसपी विनोद दीक्षित का कहना है "मामले की जांच जारी है. यदि और भी कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी." बता दें इस मामले में पुलिस की जांच एक माह तक चली. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी भी चेक किए हैं.

इंदौर। शहर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक माह पहले उत्तर प्रदेश से आए व्यापारी की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद होटल कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का प्रकरण दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी करने की तैयारी पुलिस ने की है. व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एसिड से हुई मौत का जिक्र है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज

पुलिस के अनुसार व्यापारी रवि ने होटल में कमरा बुक किया. होटल के रूप में पहुचने पर उसने शीतल पेय पदार्थ मांगा. इसी दौरान कर्मचारियों ने होटल में रखी एक बोतल की ओर इशारा करते हुए इसे पीने की बात कही. व्यापारी रवि ने ये शीतल पेय पदार्थ पी लिया. थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच पड़ताल की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की. पीएम रिपोर्ट में लिखा है कि मौत एसिड पीने के कारण हुई थी.

ALSO READ:

लखपति भिखारी मरा 50000 सिक्कों की खातिर, रामराजा मंदिर के बाहर मिलता था खनाखन सिक्का

14 दिन में शव कैसे बन गया कंकाल! DNA रिपोर्ट करेगी बड़ा खुलासा

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में डीएसपी विनोद दीक्षित का कहना है "मामले की जांच जारी है. यदि और भी कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी." बता दें इस मामले में पुलिस की जांच एक माह तक चली. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी भी चेक किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.