इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष उपाध्याय को हार्ट अटैक हुआ. वह एक केस के सिलसिले में अपनी कार में बैठकर फाइल देख रहे थे. इसी दौरान अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ. आसपास मौजूद वकीलों ने जब उन्हें देखा तो वह अपने कार की सीट पर बैठकर अपने सीने को दबा रहे थे. इसके बाद अधिवक्ता उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन देर हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि अधिवक्ता को साइलेंट अटैक आया.
अधिवक्ताओ ने हाई कोर्ट परिसर में दी श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि इंदौर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. किसी को वाहन चलाने के दौरान तो किसी को काम करने के दौरान अटैक आया. खास बात ये है कि इन लोगों को इलाज कराने का मौका नहीं मिला. वरिष्ठ अधिवक्ता का साइलेंट अटैक से निधन के बाद कोर्ट परिसर में शोक की लहर फैल गई. हाई कोर्ट परिसर की लाइब्रेरी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चारधाम पर निकली बस यूपी में हादसे का शिकार
शिवपुरी जिले से चार धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरी बस रविवार की रात जौनपुर के त्रिलोचन नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में चालक समेत कुल 63 लोग सवार थे. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव की रहने वाली महिला की मौत हुई. महिला का शव जौनपुर से शिवपुरी लाया गया, जहां पहाड़ी गांव में अंतिम संस्कार किया गया.