इंदौर : शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से एक तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ संबंध बनाए और शादी की बात करने पर तेजाब फेंकर जलाने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
महिला का आरोप, प्रेमी ने कराया तलाक
दरअसल, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला की दोस्ती एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक से हो गई थी. आरोपी शादियों में फोटोग्राफी का काम करता था और एक शादी के दौरान पीड़िता और उसकी जान पहचान हो गई. इस दौरान आरोपी ने महिला को बताया कि वह बैंक में जॉब करता है पर शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करता है, जिसके चलते पीड़िता युवक की बातों में आ गई और दोनों की दोस्ती बढ़ती चली गई. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इस दौरान उसे आश्वासन दिया कि वह अपने पति से तलाक ले ले और उससे शादी कर ले.
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
महिला का आरोप है कि युवक ने पहले उसका पति से तलाक कराया और इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए. जब पीड़िता अपने पति से अलग हुई तो आरोपी शादी की बात से मुकर गया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी प्रेमी ने धमकी दी कि यदि तुमने इस बात की जानकारी किसी को दी तो तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फेक कर तुम्हारे चेहरे को जला दूंगा. इसके बाद पीड़िता ने द्वारकापुरी थाने जाकर मामला दर्ज कराया. द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले पर एडीशनल डीसीपी आनंद यादव ने कहा, '' मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.