इंदौर : इंदौर पुलिस की बीते 2 दिन से किरकिरी हो रही है. लगातार दो दिन ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे पुलिस विभाग को मुंह छिपाना पड़ रहा है. रविवार देर रात कथित रूप से नशे में धुत एक कांस्टेबल का खुले में टॉयलेट करते हुए वीडियो वायरल हुआ. अब नशे में धुत एक और पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. ये कांस्टेबल जमीन पर गहरी नींद में है. आसपास के लोग उसे उठने के लिए बोल रहे हैं लेकिन वह इतनी गहरी नींद में है कि उठ नहीं पा रहा है.
नशे में धुत कांस्टेबल को कोई होश नहीं
इंदौर में पुलिसकर्मियों की अभद्र हरकतों के किस्से अब आम होते जा रहे हैं. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी वर्दी में ही जमीन पर सो रहा है. वहीं पास में ही खाली बोतल भी रखी हुई है. साथ ही चखना भी रखा है. इस दौरान वीडियो बनाने वाला व्यक्ति लगातार उसे नाम लेकर उठाने के लिए तेज आवाजें लगा रहा है. लेकिन पुलिसकर्मी नशे में इतना बेसुध है कि वह आंखें तो खोलता है लेकिन कुछ समझ नहीं पा रहा और फिर सो जाता है. बताया जाता है कि ये कांस्टेबल डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक बृजमोहन तोमर है.
- शराब का नशा और वर्दी का रौब, थानेदार ने पड़ोसियों की कारों के कांच फोड़े, धो बैठे नौकरी से हाथ
- शराब का नशा और लड़खड़ाती चाल, SAF जवान ने ऑटो चालाक को रात भर किया परेशान
एडीसीपी ने दिए कांस्टेबल के वीडियो के जांच के आदेश
गोदाम स्थित एक खुले ग्राउंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद अनुशासन भंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." वहीं, इंदौर पुलिस विभाग में इन दोनों वीडियो की खूब चर्चा है. लोगों का कहना है कि वर्दी को सरेआम बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.