ETV Bharat / state

इंदौर क्राइम ब्रांच ने तस्करों पर कसी नकेल, ड्रग्स सहित 4 आरोपी गिरफ्तार - INDORE DRUGS CASE

इंदौर में क्राइम ब्रांच करते हुए दो मामलों में चार आरोपियों को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग्स और ब्राउन शुगर भी बरामद की.

INDORE DRUGS CASE
इंदौर क्राइम ब्रांच ने तस्करों पर कसी नकेल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:28 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 7:56 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही कार्रवाई में कार से ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी. आरोपियों के पास से 257 ग्राम ब्राउन शुगर और 15 ग्राम एचडी ड्रग्स की बरामद की है. जिसकी कीमत कुल 40 लाख रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है.

पुलिस ने 257 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामद

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि "मुखबिरी से सूचना मिली थी कि खजराना क्षेत्र में स्थित दस्तूर गार्डन के पीछे खाली मैदान में एक कार से ड्रग्स की तस्करी होने वाली है. सूचना पर पुलिस टीम को वहां पहले ही तैनात कर दिया गया था. तभी पुलिस को एक संदिग्ध कार में आते हुए दिखाई दिया. जो पुलिस को देखकर वहां तेजी से भागने लगा.

इंदौर क्राइम ब्रांच ने तस्करों पर कसी नकेल (ETV Bharat)

पुलिस ने उस कार चालक का पीछा कर पकड़ लिया. नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिवम और अवी उम्र 18 निवासी हरदा को बताया. जब उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें 257 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. वहीं आरोपियों ने बताया कि वह खुद नशे के आदी हैं और अन्य लोगों को सस्ते दामों में ड्रग्स बेचते हैं.

दूसरी कार्रवाई में मिला 15 ग्राम ड्रग्स

वहीं दूसरी कार्रवाई में रेती मंडी से भी पुलिस ने एक कार से दो आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें उस्मान गनी उम्र 24 वर्ष और अल्तमस हुसैन 26 वर्ष दोनों निवासी खजराना है. जब दोनों आरोपियों की कार की तलाशी ली गई, तो उनके पास 15 ग्राम ड्रग्स पाया गया. वही दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह सीमावर्ती इलाकों से ड्रग्स लाकर अधिक दामों पर इंदौर में बेचते हैं. दोनों ही कार्रवाई में पुलिस ने कुल 257 ग्राम ब्राउन शुगर और 15 ग्राम एमडी और दो कार बरामद की है. वहीं चारों ही आरोपियों से पुलिस अब पूछताछ में जुटी है. जिससे अन्य मामलों के भी खुलासे होने की संभावना है. वहीं पकड़े गए चारों आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही कार्रवाई में कार से ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी. आरोपियों के पास से 257 ग्राम ब्राउन शुगर और 15 ग्राम एचडी ड्रग्स की बरामद की है. जिसकी कीमत कुल 40 लाख रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है.

पुलिस ने 257 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामद

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि "मुखबिरी से सूचना मिली थी कि खजराना क्षेत्र में स्थित दस्तूर गार्डन के पीछे खाली मैदान में एक कार से ड्रग्स की तस्करी होने वाली है. सूचना पर पुलिस टीम को वहां पहले ही तैनात कर दिया गया था. तभी पुलिस को एक संदिग्ध कार में आते हुए दिखाई दिया. जो पुलिस को देखकर वहां तेजी से भागने लगा.

इंदौर क्राइम ब्रांच ने तस्करों पर कसी नकेल (ETV Bharat)

पुलिस ने उस कार चालक का पीछा कर पकड़ लिया. नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिवम और अवी उम्र 18 निवासी हरदा को बताया. जब उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें 257 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. वहीं आरोपियों ने बताया कि वह खुद नशे के आदी हैं और अन्य लोगों को सस्ते दामों में ड्रग्स बेचते हैं.

दूसरी कार्रवाई में मिला 15 ग्राम ड्रग्स

वहीं दूसरी कार्रवाई में रेती मंडी से भी पुलिस ने एक कार से दो आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें उस्मान गनी उम्र 24 वर्ष और अल्तमस हुसैन 26 वर्ष दोनों निवासी खजराना है. जब दोनों आरोपियों की कार की तलाशी ली गई, तो उनके पास 15 ग्राम ड्रग्स पाया गया. वही दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह सीमावर्ती इलाकों से ड्रग्स लाकर अधिक दामों पर इंदौर में बेचते हैं. दोनों ही कार्रवाई में पुलिस ने कुल 257 ग्राम ब्राउन शुगर और 15 ग्राम एमडी और दो कार बरामद की है. वहीं चारों ही आरोपियों से पुलिस अब पूछताछ में जुटी है. जिससे अन्य मामलों के भी खुलासे होने की संभावना है. वहीं पकड़े गए चारों आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Jan 5, 2025, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.