ETV Bharat / state

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने नैक ग्रेडिंग के लिए कसी कमर, NIRF की टॉप 100 रैंकिंग में भी जगह बनाने की तैयारी - Devi Ahilya University meeting

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आचार संहिता के बाद पहली बार कार्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुलपति और उच्च शिक्षा आयुक्त सहित कई सदस्य शमिल हुए जहां पर 25 मुद्दों पर चर्चा की गई.

DEVI AHILYA UNIVERSITY MEETING
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक हुई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 8:44 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आचार संहिता के बाद पहली बार कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई. विश्वविद्यालय से जुड़े 25 अलग-अलग मुद्दों पर एजेंडा जारी किया गया था. जिस पर कार्य परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा चर्चा की गई. बैठक में नैक ग्रेडिंग के अलावा एनआरआईएफ की रैकिंग में शामिल होने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई. कार्य परिषद की बैठक में पहला मौका रहा जब उच्च शिक्षा आयुक्त भी शामिल हुए.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की बैठक में 25 मुद्दों पर की गई चर्चा (ETV Bharat)

नैक ग्रेडिंग और NIRF रैंकिंग पर चर्चा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में वित्त विभाग स्टैंडिंग कमेटी कर्मचारियों के नियमितीकरण, परीक्षा और डेवलपमेंट संबंधित 25 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. राज्य शासन के निर्देशों के बाद पहली बार आज उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े कार्य परिषद की बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड दिलाने के साथ-साथ NIRF Ranking में भी टॉप-100 में किस तरह शामिल किया जाए इस पर चर्चा की गई.

छात्रों और कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन

कार्य परिषद की बैठक कई प्रदर्शनों के बाद शुरू हुई. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित B.Ed परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठनों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर कार्य परिषद की बैठक में चर्चा भी की गई. कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतन भुगतान से जुड़ी फाइलों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त ने उच्च स्तर पर पर बात करके निराकरण करने की बात कही.

DAVV से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

DAVV पेपर लीक मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पेपर आउट करने का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

पेपर लीक मामले में DAVV ने की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी रजिस्ट्रार से छीनी गई बड़ी जिम्मेदारी

विकास व्यवस्थाओं के मुद्दों पर चर्चा

कार्य परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने कहा कि, बैठक में 25 मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें एजुकेशन क्वालिटी, विश्वविद्यालय में सुरक्षा, शोध, और कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'हमारा लक्ष्य नैक की A++ की ग्रेड के अलावा एनआईआरएफ की टॉप 100 की रैंक में आना है और हम इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे. तकनीक का किस तरह से ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा सकता है उस पर भी हमने चर्चा की है साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न कार्य योजनाओं पर परिषद के सदस्यों द्वारा अपना मत रखा गया है कि किस तरह से विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा सकता है'.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आचार संहिता के बाद पहली बार कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई. विश्वविद्यालय से जुड़े 25 अलग-अलग मुद्दों पर एजेंडा जारी किया गया था. जिस पर कार्य परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा चर्चा की गई. बैठक में नैक ग्रेडिंग के अलावा एनआरआईएफ की रैकिंग में शामिल होने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई. कार्य परिषद की बैठक में पहला मौका रहा जब उच्च शिक्षा आयुक्त भी शामिल हुए.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की बैठक में 25 मुद्दों पर की गई चर्चा (ETV Bharat)

नैक ग्रेडिंग और NIRF रैंकिंग पर चर्चा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में वित्त विभाग स्टैंडिंग कमेटी कर्मचारियों के नियमितीकरण, परीक्षा और डेवलपमेंट संबंधित 25 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. राज्य शासन के निर्देशों के बाद पहली बार आज उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े कार्य परिषद की बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड दिलाने के साथ-साथ NIRF Ranking में भी टॉप-100 में किस तरह शामिल किया जाए इस पर चर्चा की गई.

छात्रों और कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन

कार्य परिषद की बैठक कई प्रदर्शनों के बाद शुरू हुई. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित B.Ed परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठनों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर कार्य परिषद की बैठक में चर्चा भी की गई. कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतन भुगतान से जुड़ी फाइलों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त ने उच्च स्तर पर पर बात करके निराकरण करने की बात कही.

DAVV से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

DAVV पेपर लीक मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पेपर आउट करने का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

पेपर लीक मामले में DAVV ने की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी रजिस्ट्रार से छीनी गई बड़ी जिम्मेदारी

विकास व्यवस्थाओं के मुद्दों पर चर्चा

कार्य परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने कहा कि, बैठक में 25 मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें एजुकेशन क्वालिटी, विश्वविद्यालय में सुरक्षा, शोध, और कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'हमारा लक्ष्य नैक की A++ की ग्रेड के अलावा एनआईआरएफ की टॉप 100 की रैंक में आना है और हम इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे. तकनीक का किस तरह से ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा सकता है उस पर भी हमने चर्चा की है साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न कार्य योजनाओं पर परिषद के सदस्यों द्वारा अपना मत रखा गया है कि किस तरह से विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा सकता है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.