ETV Bharat / state

राधा रानी पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल, भिड़े संत समाज - controversy over radha rani

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 6:51 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 7:08 AM IST

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर दिए विवादित बयान पर संत समाज और आम लोगों में आक्रोशित है. इंदौर में संत समाज और नागरिकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन का उनका विरोध किया. साथ ही उनके पोस्टर पर कालिख भी पोती.

CONTROVERSY OVER RADHA RANI
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर दिया विवादित बयान (Etv Bharat Graphics)

इंदौर। खंडवा के ओंकारेश्वर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के राधा रानी को लेकर दिए गए बयान पर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को इंदौर में भी पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया गया और उनके पोस्टर भी जलाए गए. दरअसल हाल ही में ओंकारेश्वर में अपने प्रवचन के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि ''राधा जी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. राधा जी का विवाह छाता में हुआ था. राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं. बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं.''

इंदौर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला फूंका (Etv Bharat)

प्रेमानंद महाराज बोले-कभी बरसाना देखे हो

पंडित मिश्रा के इस बयान के बाद प्रेमानंद महाराज ने नाराजगी जताते हुए उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए कहा, ''कभी बरसाना गए हो, कभी देखे हो.'' प्रेमानंद महाराज ने वीडियो जारी कर पूछा था कि, तुम क्या जानते हो, तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो. राधा रानी जी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो.'' प्रेमानंद महाराज ने कहा, राधा जी भोली हैं, लेकिन उनके सेवक काल हैं.''

आमने-सामने प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के समर्थक

इसके बाद से ही पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के समर्थक आमने-सामने हैं और उनके अनुयायियों के बीच भी विवाद की स्थिति बन गई है. हालांकि इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ''राधा रानी प्रसंग पर उन्होंने जो भी कहा वो शास्त्रों के अनुसार ही कहा. उन्होंने जवाब दिया कि जिस-जिस महाराज को प्रमाण चाहिए वो कुबरेश्वर धाम आ जाएं. राधा रानी की आड़ में उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है.''

इंदौर में पुतला दहन

इस मामले में नाराज संत समाज और आम नागरिकों ने शहर के एमआर 10 चौराहे पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पंडित मिश्रा के पोस्टर पर भी कालिख पोती गई और उन्हें भी आग के हवाले कर दिया गया. करणी सेना से जुड़े जय सिंह ठाकुर एवं शैलेंद्र सिंह ने कहा पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा व्यास पीठ के माध्यम से राधा रानी सरकार के बारे में अनर्गल एवं आपत्तिजनक बातें कहीं गई हैं जिससे समस्त संत समाज एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है. अपने ईष्ट देवी देवताओं के प्रति ऐसी टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इंदौर। खंडवा के ओंकारेश्वर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के राधा रानी को लेकर दिए गए बयान पर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को इंदौर में भी पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया गया और उनके पोस्टर भी जलाए गए. दरअसल हाल ही में ओंकारेश्वर में अपने प्रवचन के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि ''राधा जी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. राधा जी का विवाह छाता में हुआ था. राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं. बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं.''

इंदौर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला फूंका (Etv Bharat)

प्रेमानंद महाराज बोले-कभी बरसाना देखे हो

पंडित मिश्रा के इस बयान के बाद प्रेमानंद महाराज ने नाराजगी जताते हुए उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए कहा, ''कभी बरसाना गए हो, कभी देखे हो.'' प्रेमानंद महाराज ने वीडियो जारी कर पूछा था कि, तुम क्या जानते हो, तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो. राधा रानी जी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो.'' प्रेमानंद महाराज ने कहा, राधा जी भोली हैं, लेकिन उनके सेवक काल हैं.''

आमने-सामने प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के समर्थक

इसके बाद से ही पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के समर्थक आमने-सामने हैं और उनके अनुयायियों के बीच भी विवाद की स्थिति बन गई है. हालांकि इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ''राधा रानी प्रसंग पर उन्होंने जो भी कहा वो शास्त्रों के अनुसार ही कहा. उन्होंने जवाब दिया कि जिस-जिस महाराज को प्रमाण चाहिए वो कुबरेश्वर धाम आ जाएं. राधा रानी की आड़ में उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है.''

Also Read:

'अधिक बच्चे पैदा करें हिंदू, वरना सनातन पर आ जाएगा खतरा'', पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताई चिंता - Pradeep Mishra on Hindu population

लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी - MP Politics Without Kathavachak

Sanatan Dharm Row: कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की सनातन धर्म विवाद में एंट्री, उदयनिधि स्टालिन को डेंगू-मलेरिया की औलाद कहा

इंदौर में पुतला दहन

इस मामले में नाराज संत समाज और आम नागरिकों ने शहर के एमआर 10 चौराहे पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पंडित मिश्रा के पोस्टर पर भी कालिख पोती गई और उन्हें भी आग के हवाले कर दिया गया. करणी सेना से जुड़े जय सिंह ठाकुर एवं शैलेंद्र सिंह ने कहा पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा व्यास पीठ के माध्यम से राधा रानी सरकार के बारे में अनर्गल एवं आपत्तिजनक बातें कहीं गई हैं जिससे समस्त संत समाज एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है. अपने ईष्ट देवी देवताओं के प्रति ऐसी टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2024, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.