इंदौर : शहर में लगातार डेंगू चिकनगुनिया सहित अलग-अलग तरह की खतरनाक बीमारियां बढ़ रही हैं. इन तमाम बीमारियों को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा इंदौर नगर निगम के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को बड़ी संख्या में इंदौर नगर निगम के कार्यालय नीम की पत्तियों और जड़ी बूटियां का धुआं करते हुए पहुंचे, जिन्हें देख लोग अचरज में पड़ गए.
स्वच्छता में आगे इंदौर, फिर भी फैल रहीं बीमारियां
कांग्रेस का आरोप है कि शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी के कारण डेंगू व वेक्टर जनित रोग फैल रहे हैं. शहर में मच्छरों के आतंक से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं. इसी के चलते कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इंदौर नगर निगम के कार्यालय पहुंचे.
महापौर कक्ष के सामने दिया नीम का धुआं
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में कंडे थे और उसमें नीम की पत्तियां डालकर धुआं किया जा रहा था. कंडे और नीम की पत्ती का धुआं पूरे नगर निगम कार्यालय में किया गया. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर महापौर के कक्ष के सामने भी धुआं देकर विरोध जताया. शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, '' शहर में गंदगी और मच्छरों की वजह से कई बीमारियां फैल रही हैं पर नगर निगम और तमाम जिम्मेदार इस दिशा में ठीक से काम नहीं कर रहा है. हम पहले नीम के धुएं से उनकी सुरक्षा कर रहे हैं, जिससे वे जनता की सुरक्षा कर पाएं. '' वहीं कांग्रेस के इस अनोखे विरोध पर फिलहाल सत्ता दल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.