ETV Bharat / state

परिजनों से नाराज होकर अयोध्या जाने के लिए निकली 2 बहनें, पर अधूरा रह गया प्लान, रिक्शा चालक ने पहुंचाया थाने - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

Indore Minor Sisters Rescue: इंदौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. परिजनों से नाराज होकर 2 मासूम बहने अयोध्या जाने के लिए पड़ीं. लेकिन जिस रिक्शा में वह बैठी थी उसके ड्राइवर को शक हुआ तो वह दोनों बच्चियों को थाने ले गया. और एक बड़ी घटना होने से बच गई.

Indore Minor Sisters Rescue
इंदौर में 2 बहनों की काउंसलिंग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 9:50 AM IST

प्रियंका, एडिशनल डीसीपी, महिला अपराध

इंदौर। शहर की महिला पुलिस ने दो बच्चियों को बरामद किया है. बताया जा रहा है की बच्चियां घर से नाराज होकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थीं. लेकिन रिक्शा चालक को मामला कुछ संदिग्ध लगा तो वह दोनों बच्चियों को जीआरपी थाने लाया और वहां पर बच्चियों को पुलिस के सुपर्द कर दिया. इंदौर की महिला थाने की पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि गोमा की फेल में रहने वाली दो बच्चियां परिजनों से नाराज होकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी.

परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ा

पुलिस ने बताया कि ''जिस ई रिक्शा के माध्यम से वह रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी उस ई रिक्शा के चालक को मामला संदिग्ध लग तो उसने दोनों बच्चियों को जीआरपी पुलिस के सुपुर्द किया. उसके बाद महिला पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी तो दोनों बच्चियों को महिला थाने लाया गया. यहां पर जब दोनों बच्चियों की काउंसलिंग की गई तो बच्चियों ने बताया कि वह उनके परिजनों से नाराज हैं और इसी बात को लेकर वह घर छोड़कर अयोध्या जहां पर राम मंदिर का निर्माण होना है वहां पर जाने के लिए निकली हैं.''

Also Read:

मंदिर में रहने खाने की व्यवस्था

बच्चियों ने पुलिस को यह भी बताया कि जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वहां पर खाने और रहने की अभी व्यवस्था है और इसी के चलते हम राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिजनों को बिना बताए अयोध्या जा रहे थे. पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी गई और उनकी भी काउंसलिंग की गई. बच्चियों ने यह भी बताया कि वह उन्हें स्कूल पैदल जाना पड़ता है और रास्ते में शराब की दुकान सहित विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह बात उन्होंने परिजनों को बताई तो परिजनों ने स्कूल जाने की बात कही. इसी बात से नाराज होकर दोनों ने घर छोड़ दिया था. फिलहाल ई रिक्शा के चालक की सजगता के कारण एक बड़ी घटना घटित होने से पहले रुक गई. बच्चियां सकुशल अपने परिजनों के पास पहुंच चुकी हैं.

प्रियंका, एडिशनल डीसीपी, महिला अपराध

इंदौर। शहर की महिला पुलिस ने दो बच्चियों को बरामद किया है. बताया जा रहा है की बच्चियां घर से नाराज होकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थीं. लेकिन रिक्शा चालक को मामला कुछ संदिग्ध लगा तो वह दोनों बच्चियों को जीआरपी थाने लाया और वहां पर बच्चियों को पुलिस के सुपर्द कर दिया. इंदौर की महिला थाने की पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि गोमा की फेल में रहने वाली दो बच्चियां परिजनों से नाराज होकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी.

परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ा

पुलिस ने बताया कि ''जिस ई रिक्शा के माध्यम से वह रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी उस ई रिक्शा के चालक को मामला संदिग्ध लग तो उसने दोनों बच्चियों को जीआरपी पुलिस के सुपुर्द किया. उसके बाद महिला पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी तो दोनों बच्चियों को महिला थाने लाया गया. यहां पर जब दोनों बच्चियों की काउंसलिंग की गई तो बच्चियों ने बताया कि वह उनके परिजनों से नाराज हैं और इसी बात को लेकर वह घर छोड़कर अयोध्या जहां पर राम मंदिर का निर्माण होना है वहां पर जाने के लिए निकली हैं.''

Also Read:

मंदिर में रहने खाने की व्यवस्था

बच्चियों ने पुलिस को यह भी बताया कि जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वहां पर खाने और रहने की अभी व्यवस्था है और इसी के चलते हम राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिजनों को बिना बताए अयोध्या जा रहे थे. पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी गई और उनकी भी काउंसलिंग की गई. बच्चियों ने यह भी बताया कि वह उन्हें स्कूल पैदल जाना पड़ता है और रास्ते में शराब की दुकान सहित विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह बात उन्होंने परिजनों को बताई तो परिजनों ने स्कूल जाने की बात कही. इसी बात से नाराज होकर दोनों ने घर छोड़ दिया था. फिलहाल ई रिक्शा के चालक की सजगता के कारण एक बड़ी घटना घटित होने से पहले रुक गई. बच्चियां सकुशल अपने परिजनों के पास पहुंच चुकी हैं.

Last Updated : Jan 20, 2024, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.