कोटा. नेपाल में आयोजित हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक लाने वाली भारतीय टीम की सदस्य मुन्नी बुधवार को कोटा पहुंची थी. उनका भव्य स्वागत कोटा में किया गया. राजस्थान से इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चार दशक बाद मुन्नी का चयन हुआ है. यहां तक कि वह प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले को खेलकर लौटी टीम की सदस्य रही है.
जिला खेल अधिकारी मधु चौहान ने बताया कि अंडर 16 प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू के ललितपुर में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में 1 से 10 मार्च तक कोटा की खिलाड़ी मुन्नी ने भी भाग लिया है. मुन्नी और अन्य टीम सदस्यों की मेहनत से फाइनल मुकाबले तक भारतीय टीम पहुंची थी. मुन्नी अभी 15 साल की है, लेकिन इसके शानदार खेल प्रतिभा के चलते उसका चयन अंडर 16 में उसका चयन हुआ था. फाइनल मैच में बांग्लादेश और भारत दोनों का मुकाबला एक-एक पर टाई अंतिम समय पर खत्म हुआ, लेकिन टाई ब्रेकर में दो अनुपात तीन के मुकाबले बांग्लादेश जीत गया था. ऐसे में भारतीय टीम सिल्वर पदक लेकर आई है.
इस टीम का सदस्य होने पर मुन्नी का कोटा में स्वागत किया गया है. तनिष्क अकादमी की निदेशक सोनिया राठौड़ ने बताया कि आकाशवाणी से जेके पवेलियन स्टेडियम तक खुली कार में मुन्नी के स्वागत की रैली निकाली गई है. उसे कोटा के कई खिलाड़ियों ने बधाई दी और कोटा का मान बढ़ाने पर सम्मान भी किया गया. आपको बता दें कि मुन्नी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की कोटा में संचालित फुटबॉल अकादमी में 2 साल से ट्रेनिंग ले रही है. वह मूल रूप से बीकानेर के डिंग्सरी निवासी है. उसकी कोच भी जिला खेल अधिकारी मधु चौहान ही है.