ETV Bharat / state

तेज धमाके से गूंजा नाचना क्षेत्र, भारतीय सेना ने डिफ्यूज किया जिंदा बम - INDIAN ARMY DIFFUSED BOMB

जैसलमेर के नाचना गांव में भारतीय सेना के जवान ने जिंदा बम डिफ्यूज किया.

जैसलमेर में जिंदा बम डिफ्यूज
जैसलमेर में जिंदा बम डिफ्यूज (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2025, 12:37 PM IST

जैसलमेर : जिले के सीमावर्ती नाचना गांव के क्षेत्र में भारतीय सेना ने ग्रामीणों को दहशत से राहत दिलाने का काम किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले इस इलाके में एक जीवित बम मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी, लेकिन भारतीय सेना ने अपनी तत्परता और दक्षता से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की और बम को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया.

यह कार्रवाई सेना के बैटल एक्स डिवीजन के टस्कर्स दस्ते की ओर से की गई है. सैन्य सूत्रों ने बताया कि बम को डिफ्यूज करने के दौरान तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे गांव के लोग कुछ देर के लिए घबरा गए. हालांकि, सेना की ओर से किए गए बम के निस्तारण के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी इस कार्रवाई में पूरी तरह से सक्रिय रही और स्थिति पर नजर बनाए रखा. सेना के बम निरोधक दस्ते की ओर से इस बम को रिमोट के साथ निस्तारित किया गया और सेना के अधिकारियों और जवानों ने इस दौरान बहुत सतर्कता और सावधानी का परिचय दिया. बम के निस्तारण के बाद ग्रामीणों ने शांति का अनुभव किया और राहत की स्थिति में आ गए.

पढे़ं. चरवाहे को मिला जिंदा बम, सेना के बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

सोशल मीडिया पर कियो पोस्ट : कोनार्क कोर्प्स इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है. इसमें लिखा है कि 'विपत्ति में सहायता'. बैटल एक्स डिविजन के टस्कर्स ने जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांव नचना में एक अप्रयुक्त आयुध को सुरक्षित रूप से नष्ट करके स्थानीय प्रशासन की सहायता की. इन प्रयासों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

भारतीय सेना ने बम डिफ्यूज किया
भारतीय सेना ने बम डिफ्यूज किया (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर : जिले के सीमावर्ती नाचना गांव के क्षेत्र में भारतीय सेना ने ग्रामीणों को दहशत से राहत दिलाने का काम किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले इस इलाके में एक जीवित बम मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी, लेकिन भारतीय सेना ने अपनी तत्परता और दक्षता से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की और बम को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया.

यह कार्रवाई सेना के बैटल एक्स डिवीजन के टस्कर्स दस्ते की ओर से की गई है. सैन्य सूत्रों ने बताया कि बम को डिफ्यूज करने के दौरान तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे गांव के लोग कुछ देर के लिए घबरा गए. हालांकि, सेना की ओर से किए गए बम के निस्तारण के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी इस कार्रवाई में पूरी तरह से सक्रिय रही और स्थिति पर नजर बनाए रखा. सेना के बम निरोधक दस्ते की ओर से इस बम को रिमोट के साथ निस्तारित किया गया और सेना के अधिकारियों और जवानों ने इस दौरान बहुत सतर्कता और सावधानी का परिचय दिया. बम के निस्तारण के बाद ग्रामीणों ने शांति का अनुभव किया और राहत की स्थिति में आ गए.

पढे़ं. चरवाहे को मिला जिंदा बम, सेना के बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

सोशल मीडिया पर कियो पोस्ट : कोनार्क कोर्प्स इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है. इसमें लिखा है कि 'विपत्ति में सहायता'. बैटल एक्स डिविजन के टस्कर्स ने जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांव नचना में एक अप्रयुक्त आयुध को सुरक्षित रूप से नष्ट करके स्थानीय प्रशासन की सहायता की. इन प्रयासों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

भारतीय सेना ने बम डिफ्यूज किया
भारतीय सेना ने बम डिफ्यूज किया (ETV Bharat Jaisalmer)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.