पटना: एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुकी है. अब सबकी नजर महागठबंधन पर टिकी है. इसको लेकर लगातार बैठकें हो रही है. लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं हो पाया है. राजद के नेताओं ने कहा कि अब बहुत जल्द महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो जाएगी. राजद सुप्रीमो लालू यादव सीटों का फैसला करेंगे.
लालू लेंगे उम्मीदवारों के नाम पर फैसला: बुधवार को पटना में आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ही उम्मीदवारों पर फैसला लेंगे. RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्धकी ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रत्याशी के नाम पर लालू प्रसाद ही फैसला लेंगे. .
"सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई है. इसमें सभी नेता ने प्रस्ताव पारित किया है कि प्रत्याशी के नाम पर लालू प्रसाद यादव फैसला लेंगे. बहुत जल्द ही इसकी घोषणा लालू यादव करेंगे." -अब्दुल बारी सिद्धकी, RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
शीट शेयरिंग पर कांग्रेस-RJD की बैठक: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में भी बुधवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, ''काफी हद तक सहमति बन गई है. नंबर के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, इंडिया अलायंस जीतने की क्षमता पर ध्यान दे रहा है.
"चीजें बहुत बेहतर माहौल में आगे बढ़ रही है. 1-2 दिन में हर चीज स्पष्ट हो जाएगी. नंबर और जीतने की क्षमता के बीच में एक बेहतरीन फॉर्मूला आएगा. सब कुछ तय हो जाएगा." -मनोज झा, राज्यसभा सांसद
एनडीए में हो चुकी है सीट शेयरिंगः आपको बता दें कि महागठबंधन से पहले एनडीए ने सीट शेयरिंग कर ली है. इसमें भाजपा ने 17, जदयू ने 16, चिराग पासवान 5, जीतन राम मांझी 1 और उपेंद्र कुशवाहा ने 1 सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. अब सबकी नजर इंडिया महागठबंधन पर टिकी है. नेता भी इंतजार में हैं कि कब सीट शेयरिंग होगी.
- यह भी पढ़ेंः
- लालू की सलाह पर 'खाकी' के रियल विलेन ने 60 की उम्र में रचाई शादी, पत्नी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव
- RJD को शून्य से शिखर तक ले जाने की तेजस्वी के सामने चुनौती, क्या लालू के पुराने दौर को लौटा पाएंगे?
- नीतीश का साथ छोड़ने वाले अली अशरफ फातमी चले 'लालटेन' जलाने, सवाल- NDA का बिगाड़ेंगे खेल?
- मांझी ने एक साल पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, अब बोले- 'राम-कृष्ण की पूजा करने वालों का चरण स्पर्श करते हैं'