गिरिडीहः कोडरमा लोकसभा सीट के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र का चुनावी दौरा किया. इस दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा को उन्होंने संबोधित किया. इस बीच बारिश की फुहारों के बीच भी उन्होंने लोगों से संपर्क स्थापित किया.
इंडिया गठबंधन से माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कई नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के विधानसभा की तरह दिल्ली के संसद में भी कोडरमा की आवाज गूंजेंगी. आम लोगों के मान-सम्मान, प्रवासी मजदूरों की समस्या, किसान-मजदूरों का मामला या फिर विकास की बात हो दिल्ली के संसद में इन सभी मामलों गूंज सुनाई देगी. कोडरमा की जनता ने यह ठान लिया है, इंडिया गठबंधन का मतलब है बदलाव.
विनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा में भाजपा से सांसद सबसे अधिक चुने गए हैं, मगर कोडरमा की आवाज दिल्ली में कभी नहीं गूंजी. अब वक्त आ गया है कि कोडरमा की जनता की आवाज दिल्ली में गूंजे. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह ने कहा कि बगोदर की जनता ने मुझे बगोदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व का मौका दिया. जिसमें आप देख रहे होंगे कि सड़क से लेकर सदन तक में बगोदर की आवाज गूंजती रही. विनोद सिंह ने आम जनों से एक-एक वोट इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में तीन तारा में देने की अपील की है.
विनोद सिंह ने इसके पूर्व उन्होंने धरगुल्ली, चौधरीबांध, कुदर, अटका, औंरा, जरमुन्ने समेत गांवों में चुनावी दौरा कर जनता से अपने पक्ष में वोट मांगा. इस मौके पर इंडिया गठबंधन से जुड़े नेताओं में कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह, अरुण मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, झामुमो नेता बंधन महतो, अनवर अंसारी, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, सरिता महतो सहित बड़ी संख्या में नेता- कार्यकर्ता शामिल रहे. इस चुनावी जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.
इसे भी पढ़ें- दस साल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर, कोडरमा में इंडिया गठबंधन की होगी जीतः विनोद सिंह - lok sabha election 2024
इसे भी पढ़ें- जेपी वर्मा झामुमो से निलंबित, कोडरमा से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पार्टी ने की कार्रवाई - JMM suspended JP Verma