शिमला: हिमाचल में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिला कांगड़ा के देहरा में होगा. ये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र है जिन्होंने देहरा से विधानसभा उपचुनाव लड़ कर 25 साल बाद कांग्रेस की झोली में सीट डाली थी.
वहीं, सीएम सुक्खू ने चुनाव प्रचार के दौरान 8 जुलाई को देहरा में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन का भरोसा दिया था. इस समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, किशोरी लाल और विधायक कमलेश ठाकुर उपस्थित रहेंगी. कर्मचारियों सहित अन्य वर्गों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी घोषणा होने का इंतजार है.
शिमला में डिप्टी सीएम होंगे मुख्यातिथि
प्रदेश के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान शिमला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल हमीरपुर, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ऊना, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान केलांग, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी किन्नौर, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर चंबा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह नाहन, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह कल्लू, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मंडी व आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
वहीं, स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा शिमला में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ रिज मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलास्तरीय समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी! इस विभाग में सैंकड़ों पदों पर होगी भर्ती, सीएम सुक्खू ने दी स्वीकृति