अलवर : दीपावली पर्व को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं. ऐसे में शहर के बाजारों में किसी भी तरह की घटनाओं से निजात पाने के लिए और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है.
अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि त्यौहारी सीजन में बाजार में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्याएं ना हो, इसके लिए बाजार में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. भीड़भाड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया जाएगा. अलवर शहर में लगातार बदमाशों द्वारा महिलाओं के गले से चैन तोड़ना, महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़खानी करना सहित अन्य तरह की घटनाए सामने आती रही हैं. भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश किसी तरह की कोई घटना को अंजाम न दे सके. इसके लिए अभय कमांड सेंटर के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के बाजारों में स्वच्छता थीम पर होगी सजावट, रोशनी के साथ-साथ मिलेगा स्वच्छता का अवॉर्ड
सुबह 9 से रात 9 बजे तक वाहनों की नो एंट्री : यातायात प्रभारी हरिओम मीना ने बताया कि दीपावली के बड़े पर्व को देखते हुए बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. ऐसे में बड़े वाहन के चलते ग्राहकों को आवाजाही में परेशानी ना हो, इसके लिए मंगलवार से दोपहिया और चौपाइयां वाहनों की एंट्री बैन कर दी जाएगी. हालांकि, रविवार से ही बाजारों में तिपहिया और चौपाइयां वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया. 2 नवंबर से फिर से बाजार में वाहनों का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग-अलग नाकों पर करीब 70 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
6 जगहों पर लगाए बैरिकेड : हरिओम मीना ने बताया कि शहर की ओर से जाने वाले वाहनों को मनी का बढ़ टी प्वाइंट, कंट्रोल रूम के सामने, अशोक टॉकीज, त्रिपोलिया महादेव मंदिर, काशीराम चौराहा, केंडलगंज मार्केट पर बैरिकेड लगा कर वाहनों को रोका जाएगा. इसके आगे लोगों को पैदल बाजार में प्रवेश करना होगा. उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था कंपनी बाग के गेट के सामने, काशीराम चौराहा के पास और केडलगंज चिकित्सालय के पास की गई है.