ETV Bharat / state

पुष्कर में भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया मनोबल, कांग्रेस पर साधा निशाना बोले- चुनाव में कांग्रेस को सिखाएंगे सबक - Lok Sabha Election 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को अजमेर के बूढ़ा पुष्कर के निकट एक रिसोर्ट में अजमेर क्लस्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत की. प्रदेश के दोनों शीर्ष नेताओं ने यहां मौजूद अजमेर, नागौर और राजसमंद के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया मनोबल
कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया मनोबल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 8:44 AM IST

कांग्रेस पर साधा निशाना

अजमेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को देर शाम अजमेर पहुंचे. यहां बूढ़ा पुष्कर के निकट एक रिसोर्ट में अजमेर क्लस्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत की. प्रदेश के दोनों शीर्ष नेताओं ने यहां मौजूद अजमेर, नागौर और राजसमंद के कार्यकर्ताओं को जीत का मन्त्र दिया. बैठक में तीनों लोक सभा सीट के करीब डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता क्लस्टर बैठक में मौजूद थे.

सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के पुष्कर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री और पुष्कर से विधायक समेत कई प्रदेश स्तरीय नेताओं ने उनका स्वागत किया. पुष्कर के सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी ने अपने देसी और विदेशी शिष्यों के साथ नगाड़ा वादन किया. नागदा वादन को सुनकर कम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दोनों वहां पहुंच गए. प्रदेश के दोनों शीर्ष नेताओं ने यहां नगाड़ा भी बजाया.

पढ़ें: " लोग दरवाजा तोड़कर BJP में घुस रहे हैं, सबका स्वागत " - स्वास्थ्य मंत्री खींवसर

4 घंटे देरी से आए सीएम : अजमेर कलस्टर की बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी 4 घंटे देरी से पहुचे। दोनों नेताओं को चूरू से 5 बजे पुष्कर हेलीकॉप्टर से पहुँचना था और 6 बजे अजमेर क्लस्टर की बैठक में आना था। लेकिन दोनों रात 9 बजकर 15 मिनट पर रिसोर्ट पंहुचे. दरअसल दोनों चूरू से जयपुर पंहुच गए। इसके बाद जयपुर से चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट और वहां से पुष्कर में जॉलीवुड रिसोर्ट पंहुचे.

सीएम भजनलाल ने बजाया नगाड़ा
सीएम भजनलाल ने बजाया नगाड़ा

सीएम ने कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया मनोबल : सीएम शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत जगत पिता ब्रह्मा, पुष्करराज और तेजाजी को प्रणाम करके की. भजन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का कार्यकर्त्ता काफी मेहनती है. मुझे पता है कार्यकर्त्ता पार्टी के लिए अपना निजी कार्य छोड़कर घण्टों समय देता है. विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता जानता है कि बीजेपी का काम राष्ट्र का काम है. बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र पहले है और पार्टी दूसरे नंबर पर है. 2014 से 2024 तक दो बार हुए लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता ने भरोसा जताया। राजस्थान में दोनों ही चुनाव में 25 सीटें जीती, लेकिन इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए. इस बार राजस्थान में बीजेपी का प्रत्येक उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा.

सीएम भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर प्रहार : सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस को सत्ता में रहने का लंबा वक्त मिला. लेकिन कांग्रेस ने देश विकास की रफ्तार को धीमा किया. यही वजह है कि आज़ादी के 75 वर्ष के बाद भी गांवों में शिक्षा, बिजली, चिकित्सा के लिए हमें काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ और तुष्टिकरण की राजनीति की. पिछली गहलोत सरकार ने युवा और किसानों को खून के आंसू बहाने के लिए मजबूर किया है. प्रदेश में वसुंधरा सरकार ने ईआरसीपी को आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं कांग्रेस सरकार प्रोजेक्ट को लटकाने का काम किया. ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर एमपी सरकार के साथ समझौता हुआ. राजस्थान को एमपी से ज्यादा पानी मिलेगा. इससे राजस्थान की धरती सोना उगलेगी.

पढ़ें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला, बोले- अंतिम दौर में सरकार ने ठगने का प्रयास किया

देश में गारंटी है तो मोदी की : सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश में गारंटी तो मोदी की है. मोदी ने जनता से जो भी वादे किए है उन्हें पूरा किया है. बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है. यानी जिस कार्य का शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी उसी कार्यकाल में होगा. यह मोदी की गारंटी है. राजस्थान में भी तीन माह के कार्यकाल में कई घोषणाओं को पूरा करने का काम हुआ है. विधानसभा चुनाव से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद वादे को पूरा किया. किसान निधि को बढ़ाया. समाजिक पेंशन स्कीम में बढ़ोत्तरी की गई. आंगनबाड़ी और आशा सहयोगिनियों का मानदेय बढ़ाया गया.

अजमेर में सीएम का जोरदार स्वागत
अजमेर में सीएम का जोरदार स्वागत

हर कार्यकर्त्ता पर पार्टी की नजर : उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्त्ता पर पार्टी की नजर है. कार्यकर्त्ता पार्टी में विश्वास रखें आज सामने बैठे वो कल मंच पर बैठेंगे. कार्यकर्त्ता जनता के बीच जाएं और सीना ठोकर कहे कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार जो कहती है वो काम करती है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कार्यकर्त्ता जाते है तो जनसमस्या भी उनके सामने आती है. सीएम में कहा कि जनता की समस्या लेकर उनके पास आए कार्यकर्त्ताओं को मैं कभी निराश नही होने दूंगा. इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करना है.

देश में 400 के पार मिलेगी बीजेपी को सीटे : जोशी ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया वही कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया. उन्होंने क्लस्टर कार्यकर्ताओं से कहा कि जगत पिता ब्रह्मा की नगरी से चुनाव का शंखनाद करें और अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाएं. कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक दें और केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती है. बीजेपी का कार्यकर्त्ता हर गांव और बस्तियों में जाएं. जोशी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर का कांग्रेस ने कभी भी सम्मान नहीं किया. सही मायने में बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर को सम्मान देते हुए देश मे पांच स्थानों को उनकी स्मृति के लिए विकसित किया. अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार किया है. आत्मनिर्भर होकर देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है. जोशी ने अयोध्या में हुए राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद यह सपना पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में पूरा हो पाया है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में 400 से अधिक सीटें बीजेपी को मिलेगी और राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. जोशी ने कार्यकर्त्ताओं को आवाहन किया कि वे प्रत्येक मतदाता से संपर्क करे, साथ ही अपने बूथ पर पकड़ बनाएं.

पढ़ें: उदयपुर लोकसभा सीट : दो पूर्व अधिकारियों के बीच मुकाबला, क्या बाप बिगाड़ेगी खेल?

भदेल को नही मिली मंच पर जगह : अजमेर दक्षिण से पांच बार विधायक रही अनिता भदेल पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं. अजमेर क्लस्टर की बैठक में उन्हें मंच पर जगह नही मिली. भदेल मंच पर गई जरूर थी लेकिन जगह नही मिलने पर वो नीचे आ गई. एक बार तो बैठक से बाहर निकल गई थी. कुछ देर बाद वे कार्यकर्त्ताओं के बीच पीछे की ओर जाकर बैठ गई. इस मामले में जब प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देरी से आने के कारण या मंच पर जगह नही होने के कारण किसी विधायक को कार्यकर्त्ताओं के बीच बैठना पड़ा होगा. इसमें कोई मतभेद नही है.

मंच पर यह रहे मौजूद : अजमेर क्लस्टर की बैठक में मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, ज्योति मिर्धा, सांसद भागीरथ चौधरी, क्लस्टर प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा आदि मौजूद थे. जबकि कार्यकर्ताओ के बीच विधायक अनीता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी समेत कई विधायक कार्यकर्त्ताओं के बीच बैठे थे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अजमेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को देर शाम अजमेर पहुंचे. यहां बूढ़ा पुष्कर के निकट एक रिसोर्ट में अजमेर क्लस्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत की. प्रदेश के दोनों शीर्ष नेताओं ने यहां मौजूद अजमेर, नागौर और राजसमंद के कार्यकर्ताओं को जीत का मन्त्र दिया. बैठक में तीनों लोक सभा सीट के करीब डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता क्लस्टर बैठक में मौजूद थे.

सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के पुष्कर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री और पुष्कर से विधायक समेत कई प्रदेश स्तरीय नेताओं ने उनका स्वागत किया. पुष्कर के सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी ने अपने देसी और विदेशी शिष्यों के साथ नगाड़ा वादन किया. नागदा वादन को सुनकर कम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दोनों वहां पहुंच गए. प्रदेश के दोनों शीर्ष नेताओं ने यहां नगाड़ा भी बजाया.

पढ़ें: " लोग दरवाजा तोड़कर BJP में घुस रहे हैं, सबका स्वागत " - स्वास्थ्य मंत्री खींवसर

4 घंटे देरी से आए सीएम : अजमेर कलस्टर की बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी 4 घंटे देरी से पहुचे। दोनों नेताओं को चूरू से 5 बजे पुष्कर हेलीकॉप्टर से पहुँचना था और 6 बजे अजमेर क्लस्टर की बैठक में आना था। लेकिन दोनों रात 9 बजकर 15 मिनट पर रिसोर्ट पंहुचे. दरअसल दोनों चूरू से जयपुर पंहुच गए। इसके बाद जयपुर से चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट और वहां से पुष्कर में जॉलीवुड रिसोर्ट पंहुचे.

सीएम भजनलाल ने बजाया नगाड़ा
सीएम भजनलाल ने बजाया नगाड़ा

सीएम ने कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया मनोबल : सीएम शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत जगत पिता ब्रह्मा, पुष्करराज और तेजाजी को प्रणाम करके की. भजन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का कार्यकर्त्ता काफी मेहनती है. मुझे पता है कार्यकर्त्ता पार्टी के लिए अपना निजी कार्य छोड़कर घण्टों समय देता है. विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता जानता है कि बीजेपी का काम राष्ट्र का काम है. बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र पहले है और पार्टी दूसरे नंबर पर है. 2014 से 2024 तक दो बार हुए लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता ने भरोसा जताया। राजस्थान में दोनों ही चुनाव में 25 सीटें जीती, लेकिन इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए. इस बार राजस्थान में बीजेपी का प्रत्येक उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा.

सीएम भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर प्रहार : सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस को सत्ता में रहने का लंबा वक्त मिला. लेकिन कांग्रेस ने देश विकास की रफ्तार को धीमा किया. यही वजह है कि आज़ादी के 75 वर्ष के बाद भी गांवों में शिक्षा, बिजली, चिकित्सा के लिए हमें काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ और तुष्टिकरण की राजनीति की. पिछली गहलोत सरकार ने युवा और किसानों को खून के आंसू बहाने के लिए मजबूर किया है. प्रदेश में वसुंधरा सरकार ने ईआरसीपी को आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं कांग्रेस सरकार प्रोजेक्ट को लटकाने का काम किया. ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर एमपी सरकार के साथ समझौता हुआ. राजस्थान को एमपी से ज्यादा पानी मिलेगा. इससे राजस्थान की धरती सोना उगलेगी.

पढ़ें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला, बोले- अंतिम दौर में सरकार ने ठगने का प्रयास किया

देश में गारंटी है तो मोदी की : सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश में गारंटी तो मोदी की है. मोदी ने जनता से जो भी वादे किए है उन्हें पूरा किया है. बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है. यानी जिस कार्य का शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी उसी कार्यकाल में होगा. यह मोदी की गारंटी है. राजस्थान में भी तीन माह के कार्यकाल में कई घोषणाओं को पूरा करने का काम हुआ है. विधानसभा चुनाव से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद वादे को पूरा किया. किसान निधि को बढ़ाया. समाजिक पेंशन स्कीम में बढ़ोत्तरी की गई. आंगनबाड़ी और आशा सहयोगिनियों का मानदेय बढ़ाया गया.

अजमेर में सीएम का जोरदार स्वागत
अजमेर में सीएम का जोरदार स्वागत

हर कार्यकर्त्ता पर पार्टी की नजर : उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्त्ता पर पार्टी की नजर है. कार्यकर्त्ता पार्टी में विश्वास रखें आज सामने बैठे वो कल मंच पर बैठेंगे. कार्यकर्त्ता जनता के बीच जाएं और सीना ठोकर कहे कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार जो कहती है वो काम करती है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कार्यकर्त्ता जाते है तो जनसमस्या भी उनके सामने आती है. सीएम में कहा कि जनता की समस्या लेकर उनके पास आए कार्यकर्त्ताओं को मैं कभी निराश नही होने दूंगा. इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करना है.

देश में 400 के पार मिलेगी बीजेपी को सीटे : जोशी ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया वही कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया. उन्होंने क्लस्टर कार्यकर्ताओं से कहा कि जगत पिता ब्रह्मा की नगरी से चुनाव का शंखनाद करें और अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाएं. कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक दें और केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती है. बीजेपी का कार्यकर्त्ता हर गांव और बस्तियों में जाएं. जोशी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर का कांग्रेस ने कभी भी सम्मान नहीं किया. सही मायने में बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर को सम्मान देते हुए देश मे पांच स्थानों को उनकी स्मृति के लिए विकसित किया. अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार किया है. आत्मनिर्भर होकर देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है. जोशी ने अयोध्या में हुए राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद यह सपना पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में पूरा हो पाया है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में 400 से अधिक सीटें बीजेपी को मिलेगी और राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. जोशी ने कार्यकर्त्ताओं को आवाहन किया कि वे प्रत्येक मतदाता से संपर्क करे, साथ ही अपने बूथ पर पकड़ बनाएं.

पढ़ें: उदयपुर लोकसभा सीट : दो पूर्व अधिकारियों के बीच मुकाबला, क्या बाप बिगाड़ेगी खेल?

भदेल को नही मिली मंच पर जगह : अजमेर दक्षिण से पांच बार विधायक रही अनिता भदेल पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं. अजमेर क्लस्टर की बैठक में उन्हें मंच पर जगह नही मिली. भदेल मंच पर गई जरूर थी लेकिन जगह नही मिलने पर वो नीचे आ गई. एक बार तो बैठक से बाहर निकल गई थी. कुछ देर बाद वे कार्यकर्त्ताओं के बीच पीछे की ओर जाकर बैठ गई. इस मामले में जब प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देरी से आने के कारण या मंच पर जगह नही होने के कारण किसी विधायक को कार्यकर्त्ताओं के बीच बैठना पड़ा होगा. इसमें कोई मतभेद नही है.

मंच पर यह रहे मौजूद : अजमेर क्लस्टर की बैठक में मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, ज्योति मिर्धा, सांसद भागीरथ चौधरी, क्लस्टर प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा आदि मौजूद थे. जबकि कार्यकर्ताओ के बीच विधायक अनीता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी समेत कई विधायक कार्यकर्त्ताओं के बीच बैठे थे.

Last Updated : Mar 21, 2024, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.