कुचामनसिटी : शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कुछ दिनों कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. मंगलवार को कुचामन थाने में चोरी का एक नया मामला दर्ज हुआ है. चोरों ने सीकर रोड स्थित एक मकान में नकाब पहनकर लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए. यह इलाका पहले भी चोरों का निशाना बन चुका है.
कुचामन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल चौधरी के अनुसार, पीड़िता राज बानो पत्नी सिकंदर खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनका मकान हाईटेक स्कूल के पास सीकर रोड पर है. वह अपने पीहर गई हुई थीं, और जब 3 फरवरी को वापस आईं, तो देखा कि मकान का गेट खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था, सभी कमरे के ताले टूटे हुए थे. अलमारी की जांच करने पर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 70,000 रुपये नकद गायब थे. इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में रची चोरी की साजिश, 15 लाख रुपये और जेवरात किए पार
पहले भी हो चुकी हैं चोरियां : इसके अलावा, चोरों ने धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया है. हाल ही में, चोरों ने फुर्सत के हनुमान जी मंदिर के दान पत्र को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वे नाकाम रहे. इसके अलावा शहर के कुछ स्थानों पर चोरों ने घरों से गैस सिलेंडर चोरी किए हैं. एक गैस सिलेंडर चोरी करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
पीड़िता ने बताया कि चुराए गए जेवरातों में तीन सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन, एक सोने की कंठी, चांदी की 25 जोड़ी पाजेब, नाक का कांटा और 70,000 रुपये नकद शामिल थे. कुचामन थाना अधिकारी सतपाल चौधरी ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि शहर की शांति व्यवस्था को कोई भी बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.