कोटपूतली: कस्बे में बुधवार को बदमाश बाइक की डिग्गी में रखे तीन लाख रुपए पार कर ले गए. यह राशि एक बुजुर्ग की थी. उसने बैंक से रुपए निकलवाकर डिक्की में रखे और दुकान से घर का सामान खरीदने लगा. इस बीच पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. चोरी का पता लगने के बाद बुजुर्ग के होश उड़ गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
कोटपूतली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर बैंक से ही बुजुर्ग के पीछे लगे हुए थे. सीसीटीवी कैमरे में साफ साफ नजर आ रहा है कि जब पीड़ित रुपए निकलवा रहा था, तब भी तीनों लोग उसके आगे पीछे घूम रहे थे. बैंक से बाहर निकलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया.
पढ़ें: देर रात ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, लाखों की चोरी का अनुमान
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि कस्बे में एक बुजुर्ग बैंक से तीन लाख रुपए निकलवा कर लाया और रुपए बाइक की डिग्गी में रख दिए. साथ ही बाजार से घर का सामान खरीदने के लिए रुका. इस दौरान चोर डिग्गी का लॉक तोड़कर उसके अंदर रखे तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गए. बुजुर्ग जब सामान खरीद कर वापस बाइक के पास आया और डिग्गी खुली देखी तो उसके होश उड़ गए. उसने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों को पकड़ने में जुट गई है. बता दें कि पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. इन वारदातों में बावरिया गैंग के हाथ होने का शक है. यह गैंग बुजुर्गों और अधेड़ महिलाओं को अपना निशाना बनाता है.