जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए पिछले छह दिनों में जयपुर लोकसभा क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही वोट डलवाए जा रहे हैं. जयपुर जिले में अब तक 7 हजार 325 मतदाता अपने घर से ही मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. 63 मतदाता निधन होने के कारण एवं 256 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि 5 अप्रैल को होम वोटिंग के पहले चरण का आगाज हुआ था. बुधवार तक जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 हजार 444 मतदाता अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यहां 33 मतदाता निधन होने के कारण और 156 मतदाता अनुपस्थिति होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण सीट पर पहले चरण के तहत बुधवार तक 3 हजार 881 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 30 मतदाता निधन होने के कारण एवं 100 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को 123 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर से ही वोट डाला.
अनुपस्थित लोगों को मिलेगा एक और मौका : होम वोटिंग के तहत दौसा लोकसभा क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में, सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. नीलिमा तक्षक बताया कि 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को होम वोटिंग के द्वितीय चरण के तहत पहले चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं को अपने घर से मतदान करने का एक और मौका मिलेगा.