बाड़मेर: नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर की बेटी कमला ने राजस्थान टीम की कप्तानी कर जिले का मान बढ़ाया है. कमला किसान परिवार से संबंध रखती है. उसने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है. इससे न केवल बाड़मेर का नाम रोशन हुआ है, बल्कि पूरे राजस्थान का गौरव भी बढ़ा है. कमला ने नेतृत्व में राजस्थान की टीम नेशनल खेलने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई.
कमला कुमारी कक्षा 10 वीं की छात्रा है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सियानी की संस्था प्रधान राजराजेश्वरी उपाध्याय ने बताया कि कोच बहादुर सिंह ने पहली बार विद्यालय की छात्राओं ने सॉफ्टबॉल को जाना और बाड़मेर के खारा में कुछ समय पहले आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसके माध्यम से मीना और कमला (17) व लीला (19) ने राज्य पर बाड़मेर का प्रतिनिधित्व किया.
उन्होंने बताया कि बताया कि इसके बाद हाल ही में दूदू में आयोजित हुए सॉफ़्टबॉल राष्ट्रीय स्तर कैंप में बालिका विद्यालय सियानी की छात्रा कमला कुमारी का चयन महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम कप्तानी के रूप में हुआ. यह प्रतियोगिता 5 जनवरी से महाराष्ट्र के जलगांव में शुरू होगी.कमला ने नेतृत्व में राजस्थान की टीम नेशनल खेलने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र के जलगांव के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि कमला की इस उपलब्धि से ग्रामीण इलाके की बालिकाओं को प्रेरणा मिलेंगी कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें.