भीलवाड़ा: नगर निगम, नगर विकास न्यास और यातायात पुलिस ने मिलकर मंगलवार को शहर के अजमेर चौराहे से आरजिया चौराहा सर्किल तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने से शहर के मुख्य रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो गई है.
नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने बताया कि शहर के अजमेर चौराहे से आरजिया चौराहे सर्किल तक बड़ी संख्या में हाथ ठेले और केबिनें रखी हुई रहती है. इससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहती. इसकी लगातार शिकायत हमें मिल रही थी. नगर निगम की अतिक्रमण शाखा के साथ ही नगर विकास न्यास और यातायात पुलिस के सहयोग से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया है. साथ ही सभी अतिकर्मियों को हिदायत दी गई है कि वापस अतिक्रमण नहीं करें, अन्यथा सख्त कारवाई की जाएगी.
पढ़ें: आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी का मामला, आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला जेडीए का बुलडोजर
अतिक्रमण हटाओ दस्ते की प्रभारी और भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की तहसीलदार नीरज रावत ने बताया कि अजमेर तिराहे से आरजिया सर्किल तक काफी मात्रा में अस्थाई अतिक्रमण हो रखा था. इसे हटाने के लिए संयुक्त टीम बनाई गई और अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने कहा कि अतिकर्मी फिर से काबिज नहीं हो, इसके लिए समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी. हम नई प्लानिंग कर रहे है, जिसके तहत अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड बना है. वहां पर सीमेंट के ब्लॉक लगाए जाएंगे.