अलवर : शहर के शिवाजी पार्क थाना इलाके में मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड करवा कर उसमें अलग तरह की आवाज निकालने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने पहले दिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया. लोगों की शिकायत थी कि कुछ युवक क्षेत्र में बाइक से पटाखे व गोली जैसी आवाज निकाल कर परेशान कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया.
शिवाजी पार्क थाने के एएसआई समरदीन खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की निर्देशानुसार अलवर शहर में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मोटरसाइकिल को मोडिफाइड कर उसमें से तरह-तरह की आवाज निकालने वाले युवकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन के तहत कारवाई की जा रही है.
पढ़ें: देखें कैसे अस्पताल से मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
उन्होंने बताया कि शिवाजी पार्क क्षेत्र से लोगों ने शिकायत दी थी कि कुछ युवकों की टोली क्षेत्र में मोटरसाइकिल से तरह-तरह की आवाज निकाल कर लोगों को परेशान कर रही है. खान ने बताया कि क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस तरह की आवाजों से महिलाओं, बच्चों व बीमार बुजुर्गों को परेशानी होती है. पहले दिन चेकिंग के दौरान ऐसी आवाज निकाले वाली मोटरसाइकिलें जब्त कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया.
दस बाइक जब्त: एएसआई खान ने बताया कि पहले दिन ऐसी 10 मोडिफाइड बाइक को भी जब्त किया गया. इनके कागजात पूरे नहीं मिले. युवक इन बाइकों से तेज पटाखे व बंदूक की गोली की तरह आवाज निकाल कर लोगों को परेशान करते हैं. उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान पूरे शहर में जारी रहेगा.