अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नागौर और अजमेर जिले के सात संदिग्ध लोगों को 28 लाख 54 हजार रुपए की नकदी के साथ पकड़ा है. पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को मामले की जानकारी दी है. क्लॉक टावर थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान और वांछित अपराधियों की तलाश के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के तहत सात संदिग्ध लोगों को जनाना अस्पताल रोड से पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान संदिग्धों के पास एक बैग मिला, जिसकी तलाशी ली गई. उसमें 28 लाख 54 हजार रुपए नकदी मिली है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से नकदी के संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. लिहाजा धारा 103 सीआरपीसी के तहत राशि जब्त कर ली गई है. अवैध राशि के बारे में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है. मामले में अनुसंधान जारी है.
इन आरोपियों को पकड़ा : थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सात आरोपियों में जोधपुर के निवासी सायल जाट, नागौर के निवासी रविंद्र सिंह, हरेंद्र मुवाल, प्रेम राज प्रजापत और नरपत कुमार, अजमेर के निवासी धवल कुमार पटेल और रमेश लखवानी को गिरफ्तार किया गया है.