चित्तौड़गढ़. जिले के भैंसरोडगढ़ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 224 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में अनुमानित कीमत करीब 22 लाख से अधिक बताई जा रही है. कार सवार पुलिस को देखकर मौके पर कार छोड़कर भागने में सफल रहे. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस तस्करों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जिले मे चलाए जा रहे ऑपरेशन नार्कोस के तहत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ और डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में सोमवार को थानाधिकारी भैंसरोडगढ़ मोहन सिंह ने ये कार्रवाई की. पुलिस की नाकाबंदी में धागड़मउकलां से सुखपुरा की तरफ जाने वाले रोड पर एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया, तो चालक पुलिस को देखकर नाकाबंदी से पहले ही कार छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो कार में कुल 15 कट्टों में 224 किलो अवैध डोडा चूरा मिला.
अवैध डोडा चूरा और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना भैंसरोड़गढ़ थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दें कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में जिले में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े गए हैं और कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.