पटना : बिहार में मौसम का मिजाज बदला है. हीट वेव चलना बंद हुआ है. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और आज सोमवार को पूरे बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर प्रदेश के 18 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. प्रदेश में पूर्वा हवा का प्रवाह जारी है.
- .
मौसम ने बदली करवट : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने जानकारी दी है कि उत्तर पूर्व बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना है. इस कारण द्रोणी रेखा पश्चिम बंगाल से उत्तर ओडिशा तक प्रभावी है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के उत्तरी भागों में बंगाल से आ रही नमी युक्त पूर्वा हवा के कारण आर्द्रता में वृद्धि हुई है. यह सब कारण बारिश की स्थिति बन रहे हैं. इसके कारण 7 मई से 10 मई तक प्रदेश में बारिश का सिस्टम काफी सक्रिय रहेगा.
प्रदेश में बारिश के आसार : मौसम विभाग की मानें तो 7 मई को उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. इसके अलावा सोमवार देर शाम तक हवा की गति 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होने की संभावना है. इस मौसम में आंधी उठने जैसी घटनाओं की भी प्रबल संभावना बन रही है. आसमान में बादल छाने लगे हैं जिसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में पिछले दो दिनों में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.
तापमान में आई गिरावट : पटना में अधिकतम तापमान में विगत तीन दिनों में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि पूर्वा हवा चलने के कारण लोगों का पसीना अधिक निकल रहा है. चिकित्सक इस मौसम में लोगों को प्रचुर मात्रा में पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा खाने-पीने में मौसमी फलों और ताजा एवं सुपाच्य भोजन के सेवन करने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : खुशखबरी! बिहार में झमाझम बारिश और तेज आंधी के आसार, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - Bihar Weather Update
ये भी पढ़ें: लो आ गई राहत वाली खबर, अगले एक सप्ताह तक बिहार में होगी बारिश, 10 दिनों तक नहीं चलेगा हीट वेव - Bihar Weather Update