ETV Bharat / state

सोनीपत में नकली सल्फास की फैक्ट्री का भंडाफोड़: मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और गोदाम सील, भारी मात्रा में सल्फास की गोलियां बरामद

Illegal Sulfas Factory in Sonipat: कृषि विभाग ने हरियाणा के सोनीपत में नकली सल्फास की नकली गोलियां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कृषि विभाग की टीम ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और गोदाम को सील कर दिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 10:20 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में नकली सल्फास की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सोनीपत में अकबरपुर बरोटा में कृषि विभाग ने सल्फास की नकली गोलियां बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सल्फास की गोलियां बरामद की गई हैं. साथ ही वहां से करीब 150 बैग खाद भी बरामद किए गए हैं. कृषि विभाग की टीम ने सैंपल लेने के साथ ही कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और गोदाम को सील कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सल्फास की नकली गोलियां और अवैध खाद बरामद: कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि उन्हें अकबरपुर बारोटा में सल्फास की नकली गोलियां, खाद और अन्य नकली समान बनाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर फैक्ट्री पर छापा मारा तो मौके से नकली खाद और नकली दवा बरामद की गई है. कृषि विभाग की टीम ने फैक्ट्री और गोदाम की गहनता से जांच की. इस दौरान भारी मात्रा में नकली और अवैध रूप से तैयार की गई सल्फास की गोलियों से भरी पेटियां, मैन्युफैक्चरिंग मशीन और पैकिंग मशीन भी बरामद की गई हैं. चेकिंग पर सिर्फ रॉ फास्फोरस गुजरात लिखा था. मौके पर फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई किसी तरह के कागजात पेश नहीं किए गए. साथ ही करीब 150 बैग यूरिया खाद भी बरामद किया गया है.

क्या कहते हैं कृषि विभाग के अधिकारी?: कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया "अकबरपुर बारोटा में नकली सल्फास की गोलियां और अन्य दवा बनाने की सूचना मिली थी. टीम ने जब दबिश दी तो सल्फास की नकली गोलियां और अवैध रूप से तैयार की गई गोलियों की खेप बरामद हुई. फैक्ट्री का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था. 150 बैग खाद भी बरामद हुआ है. पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. किसानों को चाहिए कि कोई भी कृषि से संबंधित वस्तु खरीदे तो पक्का बिल अवश्य लें."

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में नकली सल्फास की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सोनीपत में अकबरपुर बरोटा में कृषि विभाग ने सल्फास की नकली गोलियां बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सल्फास की गोलियां बरामद की गई हैं. साथ ही वहां से करीब 150 बैग खाद भी बरामद किए गए हैं. कृषि विभाग की टीम ने सैंपल लेने के साथ ही कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और गोदाम को सील कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सल्फास की नकली गोलियां और अवैध खाद बरामद: कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि उन्हें अकबरपुर बारोटा में सल्फास की नकली गोलियां, खाद और अन्य नकली समान बनाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर फैक्ट्री पर छापा मारा तो मौके से नकली खाद और नकली दवा बरामद की गई है. कृषि विभाग की टीम ने फैक्ट्री और गोदाम की गहनता से जांच की. इस दौरान भारी मात्रा में नकली और अवैध रूप से तैयार की गई सल्फास की गोलियों से भरी पेटियां, मैन्युफैक्चरिंग मशीन और पैकिंग मशीन भी बरामद की गई हैं. चेकिंग पर सिर्फ रॉ फास्फोरस गुजरात लिखा था. मौके पर फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई किसी तरह के कागजात पेश नहीं किए गए. साथ ही करीब 150 बैग यूरिया खाद भी बरामद किया गया है.

क्या कहते हैं कृषि विभाग के अधिकारी?: कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया "अकबरपुर बारोटा में नकली सल्फास की गोलियां और अन्य दवा बनाने की सूचना मिली थी. टीम ने जब दबिश दी तो सल्फास की नकली गोलियां और अवैध रूप से तैयार की गई गोलियों की खेप बरामद हुई. फैक्ट्री का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था. 150 बैग खाद भी बरामद हुआ है. पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. किसानों को चाहिए कि कोई भी कृषि से संबंधित वस्तु खरीदे तो पक्का बिल अवश्य लें."

ये भी पढ़ें: जोरदार धमाका और मची अफरा-तफरी, हरियाणा के रेवाड़ी में फटा बॉयलर, 50 से ज्यादा झुलसे

ये भी पढ़ें: क्या है ग्लूकोमा ? जो छीन लेता है आंखों की रोशनी, विस्तार से जानें लक्षण और बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.