नई दिल्ली : बांग्लादेश बनाम भारत के बीच रविवार को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है. भारत ने न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि बडे़ अंतर से इस मुकाबले को जीता. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 128 रन बनाए. जिसके भारत ने मात्र 11.5 ओवर में हासिल कर लिया.
ग्वालियर में भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को मिली शर्मनाक हार के बाद, बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि बांग्लादेशी बल्लेबाज टी20 में 180 रन बनाना नहीं जानते और इससे टीम को नुकसान हो रहा है. ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश की 7 विकेट से हार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शांतो ने यह बात कही.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास ताकत है, लेकिन हमारी स्किल में सुधार की गुंजाइश है. हम पिछले 10 सालों से इसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. कभी-कभी हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं. हमें कुछ बदलाव करने होंगे, शायद घर पर जहां हम अभ्यास करते हैं. हम घर पर 140-150 विकेट पर खेलते हैं. हमारे बल्लेबाज 180 रन बनाना नहीं जानते. मैं सिर्फ विकेटों को दोष नहीं दूंगा, लेकिन हमें कौशल और मानसिकता पर विचार करना होगा.
बांग्लादेशी कप्तान ने पावरप्ले में पर्याप्त रन नहीं बना पाने के बारे में कहा, यह चिंता का विषय है और उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी जिम्मेदारी लेंगे और पहले छह ओवरों में बड़े रन बनाएंगे. पावरप्ले निश्चित रूप से चिंता का विषय है. हमने (खेल से पहले) जिस दृष्टिकोण के बारे में बात की थी, अगर हम बल्ले से अच्छी शुरुआत करते हैं तो वह सफल होगा. हमें पावरप्ले में विकेट बचाए रखकर रन बनाने होंगे.
शंतो के अनुसार, बांग्लादेश पहले टी20आई में भारत के खिलाफ जिस तरह से खेला, उससे बेहतर टीम है और उन्हें लगता है कि उनकी टीम सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी इकाई के रूप में विफल रही. मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने खराब खेला. हम इससे बेहतर टीम हैं.
बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20आई बुधवार (9 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है.