नई दिल्ली : सीबीआई ने कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी.
इस संबंध में कोलकाता की एक विशेष कोर्ट में दाखिल अपने आरोप पत्र में सीबीआई ने कहा है कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले संजय रॉय ने 9 अगस्त को अस्पताल के सभागार में घटना को अंजाम दिया था.
CBI files charge sheet in RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case at Sealdah court today. pic.twitter.com/SoVYdf6vJg
— ANI (@ANI) October 7, 2024
अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने आरोप पत्र में गैंगरेप के आरोप का जिक्र नहीं किया है. इससे संकेत मिलता है कि संजय रॉय ने अकेले की अपराध किया. फिलहाल सीबीआई के द्वारा मामले की जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार किया था, जिसमें उन्हें 9 अगस्त की सुबह सेमिनार रूम में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था.
वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद 14 अगस्त को जांच का जिम्मा संभालने वाली सीबीआई ने भी उन्हें हिरासत में लिया और उनसे विस्तृत पूछताछ की. इसके बाद संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. रॉय ने नार्को विश्लेषण के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद सीबीआई परीक्षण नहीं कर सकी. सीबीआई ने मामले में ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी गिरफ्तार किया है.
घोष कथित भ्रष्टाचार से संबंधित एक अन्य सीबीआई मामले का भी सामना कर रहे हैं. प्रशिक्षु डॉक्टर का शव 9 अगस्त को सुबह 9.30 बजे उनके सहकर्मी ने पाया, जो वार्ड राउंड शुरू करने से पहले उनकी तलाश में गए थे. ताला पुलिस स्टेशन को एक महिला के बेहोशी की हालत में पड़े शव के बारे में जानकारी दी गई थी, इस पर उनकी टीम सुबह करीब 10.30 बजे मौके पर पहुंची. बता दें कि जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद देश भर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बेहतर सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें - प.बंगाल के डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी, बोले- कोई भी साबित नहीं कर सकता कि हमारी मांगें गलत हैं...