पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) के नए अध्यक्ष पूर्व IAS अधिकारी परमार रवि मनुभाई होंगे. परमार रवि मनुभाई 1992 बैच के अफसर रहे हैं. बीपीएससी में अध्यक्ष का पद संभालने के लिए उन्होंने हाल ही में वीआरएस लिया है. परमार रवि मुन्ना भाई को बीपीएससी अध्यक्ष बनाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.
अतुल प्रसाद का कार्यकाल समाप्तः उनकी नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से अगले छह साल तक अथवा 62 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) इस इस पर बने रहेंगे. पूर्व आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद का बतौर बीपीएससी अध्यक्ष उनका कार्यकाल 12 फरवरी 2024 को पूरा हो गया है. उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद से यह पद खाली था. आयोग के सीनियर सदस्य इम्तियाज अहमद फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष पद का निर्वाहन कर रहे हैं.
कई बड़ें पदों पर रह चुके हैं अधिकारीः आयोग के नए अध्यक्ष 1992 बैच के आईएएस अफसर परमार रवि मनुभाई खान व भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे. नवंबर 2024 में इनकी रिटायरमेंट थी. हाल ही में उन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई किया था. इससे पहले कला संस्कृति, एससी-एसटी कल्याण समेत कई महत्वपूर्ण विभाग में सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव रहे चुके हैं.
BPSC का कार्यभाल संभालेंगेः हाल में ही आईएएस अधिकारी परमार रवि मुन्ना भाई केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार लौटें है. बिहार लोक सेवा आयोग की कुर्सी संभालने के लिए इन्होंने वीआरएस लिया है, क्योंकि आयोग में पूर्व आईएएस, आईपीएस को जगह दी जाती है. अब परमार रवि मुन्ना भाई BPSC का कार्यभाल संभालेंगे.
यह भी पढ़ेंः BPSC TRE 3 Exam : मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, उधार चुकता करने के लिए पहुंचा था परीक्षा देने