पटना: बिहार में पटना की धरती पर अप्रैल महीने में राष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी पेजेंट शो होने जा रहा है. आई ग्लैम मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 में देश भर के युवतियों और महिलाओं को रैम्प पर जलवे दिखाने का मौका मिलेगा. खासियत यह होगी कि वेस्टर्न आउटफिट पर रैंप वॉक तो होगा ही, भारत के विभिन्न पारंपरिक परिधानों में भी रैंप वॉक होगा. इस पेजेंट शो के माध्यम से फैशन की फील्ड में ट्रेडीशनल आउटफिट को प्रमोट किया जाएगा. वहीं विविधता से भरा एक भारत श्रेष्ठ भारत का मैसेज दिया जाएगा.
10 साल से हो रहा आयोजन: आई ग्लैम की फाउंडर डायरेक्टर देवजानी मित्रा ने बताया कि वह लोग पिछले 10 साल से स्टेट लेवल फैशन कंपटीशन का आयोजन करते आ रहे हैं. हालांकि इस बार पटना की धरती पर ही राष्ट्रीय स्तर का मिस एंड मिसेस 2024 का आयोजन होने जा रहा है और इसके लिए आमंत्रण शुरू हो गया है. देशभर की युवतियों और महिलाओं को फैशन के फील्ड में अपना जलवा दिखाने का मौका मिल रहा है.
किस महिने में होगा आयोजन: बता दें कि 3 दिन का यह कंपटीशन होगा जिसमें एक आइक्यू राउंड होगा. भारत के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक परिधान पर रैंप वॉक होगा और एक वेस्टर्न परिधान पर भी रैंप वॉक होगा. फैशन शो के तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी और यह कार्यक्रम अप्रैल महीने में ही आयोजित होगा. देवजानी मित्रा ने बताया कि जो जुरी मेंबर होंगे वह प्रतिष्ठित होंगे और बॉलीवुड में फैशन के फील्ड में काम करने वाले होंगे. इसके पहले चयनित प्रतिभागियों का ग्रूमिंग सेशन होगा.
"इस बार इस पेजेंट का थीम ब्यूटी की रिस्पांसिबिलिटी है. विजेता प्रतिभागी अपने विनिंग अमाउंट में से बड़ा अमाउंट गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए डोनेट करेंगे और झुग्गी में रहने वाले 1 से 5 की संख्या में बच्चों के शिक्षा का पूरा जिम्मा उठाएंगी."- देवजानी मित्रा, फाउंडर डायरेक्टर, आई ग्लैम
पढ़ें-मिसेज बिहार बनने के बाद बोली प्राची सिंह- इंटरनेशनल लेवल पर करना चाहती हैं बिहार को रिप्रजेंट