ETV Bharat / state

मिर्जापुर में पति-पत्नी में हुआ विवाद; मारपीट के बाद थाने पहुंची महिला, पुलिस ने मामला शांत कराकर घर भेजा, युवक ने दे दी जान - Mirzapur News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 6:22 PM IST

मिर्जापुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में (Mirzapur News) लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र (Photo credit: ETV Bharat)

मिर्जापुर : जनपद में पत्नी को पति से विवाद करना भारी पड़ गया. विवाद के बाद पत्नी जब पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो डर के कारण पति ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव का है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव के रहने वाले सोनू और पत्नी रेशमा के बीच गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर पत्नी मायके फोन कर थाने पहुंच गई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने बुलाकर दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया. घर वापस आते समय रास्ते में साले से भी युवक का विवाद हो गया, जिसके बाद घर आकर युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया. हालत गंभीर होने पर युवक दरवाजा खोल बाहर आ गया. जिसके बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

मां ने बताई बेटे की मौत की वजह : मृतक सोनू की मां मुन्नी देवी ने बताया कि बेटे सोनू और पत्नी से विवाद हुआ था. आपसी विवाद में पत्नी अपने मायके फोन कर खुद थाने पहुंच गई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सोनू को बुलाया, इसी बीच सोनू का साला भी थाने पर पहुंच गया. पुलिस ने पति-पत्नी को समझाकर घर भेज दिया. रास्ते में सोनू का साले से कुछ विवाद हुआ, इसके बाद वापस घर लौटकर सोनू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. कुछ देर बाद सोनू ने कमरे से बाहर आकर बदन दर्द करने की बात कही, तब तक उसके पिता भी आ गए. सोनू की हालत बिगड़ते देख पिता पटेहरा पीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया. मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई.

पत्नी की पिटाई का आरोप : परिजनों ने बताया कि सोनू तीन बहनों में इकलौता भाई था. सोनू के दो छोटे-छोटे बेटे हैं. सोनू पिकअप चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था. सोनू की मौत से परिवार में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी कई बार पति-पत्नी में विवाद हुआ था. आरोप है कि पति सोनू पत्नी रेशमा को पीटता भी था.

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में युवक-युवती ने की आत्महत्या, श्मशान घाट पर दोनों के शव मिलने से मचा हड़कंप - Saharanpur News

यह भी पढ़ें : बैंक से लिया लोन न चुका पाने पर माता-पिता ने बेटी के साथ की आत्महत्या, 2 दिन पहले घर पहुंचे थे एजेंट - Hapur parents suicide with daughter

मिर्जापुर : जनपद में पत्नी को पति से विवाद करना भारी पड़ गया. विवाद के बाद पत्नी जब पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो डर के कारण पति ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव का है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव के रहने वाले सोनू और पत्नी रेशमा के बीच गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर पत्नी मायके फोन कर थाने पहुंच गई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने बुलाकर दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया. घर वापस आते समय रास्ते में साले से भी युवक का विवाद हो गया, जिसके बाद घर आकर युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया. हालत गंभीर होने पर युवक दरवाजा खोल बाहर आ गया. जिसके बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

मां ने बताई बेटे की मौत की वजह : मृतक सोनू की मां मुन्नी देवी ने बताया कि बेटे सोनू और पत्नी से विवाद हुआ था. आपसी विवाद में पत्नी अपने मायके फोन कर खुद थाने पहुंच गई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सोनू को बुलाया, इसी बीच सोनू का साला भी थाने पर पहुंच गया. पुलिस ने पति-पत्नी को समझाकर घर भेज दिया. रास्ते में सोनू का साले से कुछ विवाद हुआ, इसके बाद वापस घर लौटकर सोनू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. कुछ देर बाद सोनू ने कमरे से बाहर आकर बदन दर्द करने की बात कही, तब तक उसके पिता भी आ गए. सोनू की हालत बिगड़ते देख पिता पटेहरा पीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया. मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई.

पत्नी की पिटाई का आरोप : परिजनों ने बताया कि सोनू तीन बहनों में इकलौता भाई था. सोनू के दो छोटे-छोटे बेटे हैं. सोनू पिकअप चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था. सोनू की मौत से परिवार में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी कई बार पति-पत्नी में विवाद हुआ था. आरोप है कि पति सोनू पत्नी रेशमा को पीटता भी था.

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में युवक-युवती ने की आत्महत्या, श्मशान घाट पर दोनों के शव मिलने से मचा हड़कंप - Saharanpur News

यह भी पढ़ें : बैंक से लिया लोन न चुका पाने पर माता-पिता ने बेटी के साथ की आत्महत्या, 2 दिन पहले घर पहुंचे थे एजेंट - Hapur parents suicide with daughter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.