हमीरपुर: पुलिस थाना बड़सर के तहत काम पर गए मियां बीवी आपस में ही उलझ गए. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पति ने कुल्हाड़ी से ही पत्नी की पीठ पर वार कर दिया. इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आई है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी का यह तीसरा विवाह है. दोनों बड़सर में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करने के लिए गए थे. इस दौरान दोनों में बहस बाजी शुरू हो गई. इस बीच आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार कर दिया. घायल अवस्था में महिला को बड़सर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में महिला का उपचार किया गया और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मामले में जौड़े अंब निवासी प्रोमिला देवी (43 वर्ष) ने अपने पति बांकु राम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है. पुलिस अधीक्षक पद्म चंद ने कहा कि 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि पति-पत्नी दोनों रोजाना दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. हर दिन की तरह आज भी पति-पत्नी दोनों काम पर गए हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी हुई. जिसमें पति ने अपना आपा खोते हुए पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिसमें पत्नी घायल हो गई.
ये भी पढ़ें: मनाली मर्डर केस: कोर्ट ने आरोपी को 4 दिनों की रिमांड पर भेजा, पुलिस जांच में हुए कई खुलासे