ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश, आरोप-बेटी के किडनैपरों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - KANPUR NEWS

कानपुर पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत, कहा- 3 महीने पहले स्कॉर्पियो सवारों ने किया था अपहरण, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया

Etv Bharat
पीड़ित दंपती. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 3:22 PM IST

कानपुर: पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पहुंचे दंपती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया, जिस वजह से अनहोनी नहीं हो सकी.

दंपती का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिस वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा. इस बीच दंपती लगातार चीख-चीखकर अपनी बेटी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से वापस लाने की मांग करते रहे.

कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस. (Video Credit; ETV Bharat)

तीन महीने पहले मंदिर के बाहर से किया था अपहरणः बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मान निवाद उत्तरीपुरा के रहने वाले राकेश दुबे ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनकी बेटी 31 अगस्त को बिल्हौर के खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. काफी छानबीन की गई लेकिन बेटी का कुछ भी पता न चलने पर बिल्हौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि, जब पुलिस ने मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उनकी बेटी मंदिर से निकलने के बाद ई रिक्शा में जाती हुई नजर आई. ई रिक्शा का पीछा एक काली स्कॉर्पियो कर रही थी. आशंका है कि स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनकी बेटी का 3 महीने पहले अपहरण कर लिया था. आशंका है कि बेटी का मर्डर कर दिया है. राकेश दुबे का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने थाने स्तर से लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों तक से भी शिकायत की लेकिन किसी के द्वारा भी सुनवाई नहीं की गई.


दंपति मेरी बेटी को वापस ले आओ: पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे दंपती ने शुक्रवार दोपहर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. लेकिन इस दौरान दोनों ही पति पत्नी जोर-जोर से चीखते और चिल्लाते हुए कहते रहे कि बेटी को सुरक्षित वापस लाया जाए, मेरी एक ही बेटी थी. पुलिस अफसर के काफी देर तक समझने के बाद आखिरकार दंपति शांत हुए और उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इस पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है. साथ ही संबंधित एसीपी को मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही थानेदार से युवती के गुमशुदगी को लेकर पूरी रिपोर्ट भी तलब की है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर IIT स्टूडेंट रेप केस: पीड़ित छात्रा ने व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे

कानपुर: पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पहुंचे दंपती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया, जिस वजह से अनहोनी नहीं हो सकी.

दंपती का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिस वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा. इस बीच दंपती लगातार चीख-चीखकर अपनी बेटी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से वापस लाने की मांग करते रहे.

कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस. (Video Credit; ETV Bharat)

तीन महीने पहले मंदिर के बाहर से किया था अपहरणः बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मान निवाद उत्तरीपुरा के रहने वाले राकेश दुबे ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनकी बेटी 31 अगस्त को बिल्हौर के खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. काफी छानबीन की गई लेकिन बेटी का कुछ भी पता न चलने पर बिल्हौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि, जब पुलिस ने मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उनकी बेटी मंदिर से निकलने के बाद ई रिक्शा में जाती हुई नजर आई. ई रिक्शा का पीछा एक काली स्कॉर्पियो कर रही थी. आशंका है कि स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनकी बेटी का 3 महीने पहले अपहरण कर लिया था. आशंका है कि बेटी का मर्डर कर दिया है. राकेश दुबे का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने थाने स्तर से लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों तक से भी शिकायत की लेकिन किसी के द्वारा भी सुनवाई नहीं की गई.


दंपति मेरी बेटी को वापस ले आओ: पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे दंपती ने शुक्रवार दोपहर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. लेकिन इस दौरान दोनों ही पति पत्नी जोर-जोर से चीखते और चिल्लाते हुए कहते रहे कि बेटी को सुरक्षित वापस लाया जाए, मेरी एक ही बेटी थी. पुलिस अफसर के काफी देर तक समझने के बाद आखिरकार दंपति शांत हुए और उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इस पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है. साथ ही संबंधित एसीपी को मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही थानेदार से युवती के गुमशुदगी को लेकर पूरी रिपोर्ट भी तलब की है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर IIT स्टूडेंट रेप केस: पीड़ित छात्रा ने व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे

Last Updated : Dec 13, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.