ETV Bharat / state

डीडवाना में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, 3 अन्य जख्मी - Road Accident In Didwana

Road Accident In Didwana, राजस्थान के डीडवाना में रविवार को एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident In Didwana
डीडवाना में भीषण हादसा (ETV BHARAT Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 6:36 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना से गुजर रहे मेगा हाइवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. यहां एक बोलेरो कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक महिला और नाना-दोहिता शामिल हैं.

लाडनूं थानाधिकारी मंजू ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और डीडवाना के ग्राम खरेश में माताजी के मंदिर में फेरी लगाकर वापस अपने गांव कसुंबी लौट रहे थे. वहीं, लौटने के क्रम में मेगा हाइवे पर सांवराद गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दौरान बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य जख्मियों को एंबुलेंस की मदद से डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस बीच रास्ते में एक और जख्मी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा घायल

सूचना पर लाडनूं पुलिस बांगड़ अस्पताल पहुंची और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया. मृतकों की पहचान श्रवण कुमार, शिवा और तुलसी के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में राजश्री, संतोष और बसंती को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अलवर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक कि मौत : वहीं, राजस्थान के अलवर जिले के बगड तिराहा थाना अंतर्गत रविवार को मीनापूरा व बांम्बोली के बीच दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक बाइक का चालक घायल हो गया, लेकिन वह बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, दूसरा बाइक चालक रोड पर घायल पड़ा रहा, जिसे ग्रामीणों ने पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में निजी वाहन से अलवर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कुचामनसिटी. डीडवाना से गुजर रहे मेगा हाइवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. यहां एक बोलेरो कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक महिला और नाना-दोहिता शामिल हैं.

लाडनूं थानाधिकारी मंजू ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और डीडवाना के ग्राम खरेश में माताजी के मंदिर में फेरी लगाकर वापस अपने गांव कसुंबी लौट रहे थे. वहीं, लौटने के क्रम में मेगा हाइवे पर सांवराद गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दौरान बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य जख्मियों को एंबुलेंस की मदद से डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस बीच रास्ते में एक और जख्मी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा घायल

सूचना पर लाडनूं पुलिस बांगड़ अस्पताल पहुंची और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया. मृतकों की पहचान श्रवण कुमार, शिवा और तुलसी के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में राजश्री, संतोष और बसंती को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अलवर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक कि मौत : वहीं, राजस्थान के अलवर जिले के बगड तिराहा थाना अंतर्गत रविवार को मीनापूरा व बांम्बोली के बीच दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक बाइक का चालक घायल हो गया, लेकिन वह बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, दूसरा बाइक चालक रोड पर घायल पड़ा रहा, जिसे ग्रामीणों ने पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में निजी वाहन से अलवर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.