ETV Bharat / state

भला चाहती हो तो भाग जाओ, भूलकर भी मत आना वरना... कहकर, होमगार्ड जवान ने पत्नी को घर से निकाला - home guard jawan

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 11:57 AM IST

Home guard jawan wife. धनबाद में एक होमगार्ड जवान पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पीड़ित पत्नी ने महिला थाना में मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है.

home guard jawan threw his wife out of house In Dhanbad
पीड़ित महिला नीतू कुमारी और उसके पिता (ईटीवी भारत)

धनबादः जिले में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. उसने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है. अब जवान की पत्नी न्याय की आस में महिला थाना पहुंची है. उसने पति समेत ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देती पीड़ित महिला (ईटीवी भारत)

दरअसल पीड़िता नीतू कुमारी ने अपने पति होमगार्ड जवान रिंकेश यादव के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने, दहेज के लिए परेशान करने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगया है.

पीड़िता नीतू कुमारी ने बताया कि धनबाद के चीरागोड़ा निवासी होमगार्ड जवान रिंकेश से उसकी शादी जून 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे तंग किया जाने लगा. नीतू कुमारी ने कहा कि उसे इसलिए घर से निकाल दिया गया, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया. महिला ने बताया कि उसका पति उसे कमरे में बंद कर पीटता था. ससुरालवाले भी उसे हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की जाती थी. फिलहाल वो अपने मायके में रह रही है.

नीतू कुमारी ने महिला थाना में लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी शादी चीरागोड़ा, धनबाद निवासी रिंकेश कुमार यादव‌ से हुई थी. शादी के 1 वर्ष बाद एक पुत्री हुई. मेरी पुत्री के जन्म के साथ ही ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे. फिर दो लाख रुपये अपने पिता से मांग कर लाने को कहने लगे. शादी में मेरे पिता ने नकद और लाख रुपए का सामान दहेज के रूप में दिया था. रुपए नहीं देने पर पति के साथ साथ ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की.

लिखित शिकायत में नीतू ने यह भी कहा कि उसके पति ने धमकी दी है कि वो होमगार्ड जवान है. लिख लो मेरा कर्मी संख्या-1964 है, हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा. मेरे विरूद्ध धनबाद में मामला अंकित है. इसके बावजूद मेरा क्या बिगड़ा. तुम और तुम्हारे मायके वाले भला चाहते हैं तो भाग जाओ और भूलकर भी ससुराल मत आना. वरना तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को मारकर सड़क पर फेंक देंगे. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. नीतू ने पति समेत सास और दोनों ननद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में महिला का धर्म परिवर्तनः शख्स ने यौन शोषण कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

तीन तलाक के बाद जबरन संबंध बनाने का आरोप! पत्नी को दिया बिजली का झटका - Triple Talaq in Palamu

धनबादः जिले में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. उसने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है. अब जवान की पत्नी न्याय की आस में महिला थाना पहुंची है. उसने पति समेत ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देती पीड़ित महिला (ईटीवी भारत)

दरअसल पीड़िता नीतू कुमारी ने अपने पति होमगार्ड जवान रिंकेश यादव के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने, दहेज के लिए परेशान करने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगया है.

पीड़िता नीतू कुमारी ने बताया कि धनबाद के चीरागोड़ा निवासी होमगार्ड जवान रिंकेश से उसकी शादी जून 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे तंग किया जाने लगा. नीतू कुमारी ने कहा कि उसे इसलिए घर से निकाल दिया गया, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया. महिला ने बताया कि उसका पति उसे कमरे में बंद कर पीटता था. ससुरालवाले भी उसे हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की जाती थी. फिलहाल वो अपने मायके में रह रही है.

नीतू कुमारी ने महिला थाना में लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी शादी चीरागोड़ा, धनबाद निवासी रिंकेश कुमार यादव‌ से हुई थी. शादी के 1 वर्ष बाद एक पुत्री हुई. मेरी पुत्री के जन्म के साथ ही ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे. फिर दो लाख रुपये अपने पिता से मांग कर लाने को कहने लगे. शादी में मेरे पिता ने नकद और लाख रुपए का सामान दहेज के रूप में दिया था. रुपए नहीं देने पर पति के साथ साथ ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की.

लिखित शिकायत में नीतू ने यह भी कहा कि उसके पति ने धमकी दी है कि वो होमगार्ड जवान है. लिख लो मेरा कर्मी संख्या-1964 है, हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा. मेरे विरूद्ध धनबाद में मामला अंकित है. इसके बावजूद मेरा क्या बिगड़ा. तुम और तुम्हारे मायके वाले भला चाहते हैं तो भाग जाओ और भूलकर भी ससुराल मत आना. वरना तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को मारकर सड़क पर फेंक देंगे. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. नीतू ने पति समेत सास और दोनों ननद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में महिला का धर्म परिवर्तनः शख्स ने यौन शोषण कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

तीन तलाक के बाद जबरन संबंध बनाने का आरोप! पत्नी को दिया बिजली का झटका - Triple Talaq in Palamu

Last Updated : Jul 19, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.