हिसार: हिसार में भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर पर युवती से बलात्कार का आरोप लगा है. पीड़िता ने इसकी शिकायत हिसार सदर थाने में की. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, बीजेपी नेता ने खुद के ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. भाजपा नेता ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है.
निजी होटल में काम के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आठ माह पहले वह हिसार मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी. उसे किराए के मकान की जरूरत थी. उसके जान पहचान के एक प्रॉपर्टी डीलर से उसने मकान दिखाने को कहा था. युवती का आरोप है कि उसने प्रॉपर्टी डीलर को दोबारा फोन किया तो भाजपा नेता ने फोन उठाया और कहा कि बाईपास स्थित एक निजी होटल में आ जाओ, प्रॉपर्टी डीलर भी वहीं आएगा. इसके बाद युवती वहां पहुंच गई. युवती का आरोप है यहां दोनों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे सर्व किया. इसके बाद मौके का फायदा उठाकर बीजेपी नेता ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
'फंसाने का किया जा रहा प्रयास': उधर, बीजेपी नेता ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. भाजपा नेता ने कहा कि इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. मैं उस युवती को जानता तक नहीं हूं. साजिश के तहत मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
इस घटना के संबंध पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने बीजेपी नेता पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत पर अस्पताल में मेडिकल करवा कर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस पीड़िता के बताए निजी होटल से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. -सुरेंद्र, थाना प्रभारी, सदर थाना
पहले भी बीजेपी नेता पर लग चुका है आरोप: बता दें कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले हिसार में एक अन्य बीजेपी नेता के खिलाफ महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. शिकायत के बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार भी किया था.