ETV Bharat / state

त्रियूंड ट्रैकिंग पर गया विदेशी पर्यटकों का दल लापता, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ टीम - Foreign tourist missing on trekking

Foreign Tourists Group Missing on Triund Trekking: धर्मशाला से त्रियुंड ट्रैकिंग पर गए एक विदेशी पर्यटकों के समूह के लापता होने की खबर है. व्यापार मंडल मैक्लोडगंज के प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पर्यटकों की तलाश कर रही है.

विदेशी पर्यटकों का दल लापता
विदेशी पर्यटकों का दल लापता
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 11:06 PM IST

त्रियूंड ट्रैकिंग पर गया विदेशी पर्यटकों का दल लापता

धर्मशाला: विश्व विख्यात ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड पर बीते सोमवार को गए विदेशी पर्यटकों का दल के लापता होने की खबर है. सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. मंगलवार को त्रियूंड सहित स्नो लाइन, कुनाल पथरी मंदिर और लाका तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता विदेशी पर्यटकों की तलाश की, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. इतना ही नहीं इन विदेशी पर्यटकों की त्रियूंड में लापता होने की सूचना तो पुलिस को मिली है, लेकिन पर्यटकों के नाम सहित कोई भी जानकारी नहीं है.

इसके चलते पुलिस त्रियूंड ट्रैक पर गए सभी पर्यटकों के फोन पर संपर्क कर रही है. जिससे की कोई सुराग मिल सके. जानकारी के अनुसार सोमवार को व्यापार मंडल मैक्लोडगंज के प्रधान ने सूचना दी थी कि एक विदेशी पर्यटक त्रियूंड जाने के लिए टेंट के बारे में पूछ रहा था. उसी दौरान एक विदेशी पर्यटकों का ग्रुप भी त्रियूंड जा रहा था. इसके बाद उस विदेशी का कोई पता नहीं चल पाया है. इस संदर्भ में सूचना मिलने पर मैक्लोडगंज पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम को त्रियूंड के लिए रवाना किया गया था.

एएसपी सिटी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने कहा, "मैक्लोडगंज के प्रधान से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक विदेशी पर्यटक त्रियूंड जाने के लिए टेंट को लेकर पूछ रहा था. उसी दौरान एक विदेशी पर्यटकों का ग्रुप भी वहां दिखाई दिया, जो अब लापता है. विदेशी पर्यटकों की तलाश जारी है. पुलिस के पास पंजीकृत और त्रियूंड ट्रैक पर गलू में स्थित चेक पोस्ट में पंजीकृत ट्रैकरों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सोमवार रात को ही त्रियूंड पहुंच गई थी. मंगलवार सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम तक विदेशी का कोई सुराग नहीं लग पाया. लापता विदेशी पर्यटक के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. पुलिस टीम इस बारे में जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें: 2 महीने बाद पर्यटकों से गुलजार हुई लाहौल घाटी, ये रहेगी घूमने की टाइमिंग

त्रियूंड ट्रैकिंग पर गया विदेशी पर्यटकों का दल लापता

धर्मशाला: विश्व विख्यात ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड पर बीते सोमवार को गए विदेशी पर्यटकों का दल के लापता होने की खबर है. सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. मंगलवार को त्रियूंड सहित स्नो लाइन, कुनाल पथरी मंदिर और लाका तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता विदेशी पर्यटकों की तलाश की, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. इतना ही नहीं इन विदेशी पर्यटकों की त्रियूंड में लापता होने की सूचना तो पुलिस को मिली है, लेकिन पर्यटकों के नाम सहित कोई भी जानकारी नहीं है.

इसके चलते पुलिस त्रियूंड ट्रैक पर गए सभी पर्यटकों के फोन पर संपर्क कर रही है. जिससे की कोई सुराग मिल सके. जानकारी के अनुसार सोमवार को व्यापार मंडल मैक्लोडगंज के प्रधान ने सूचना दी थी कि एक विदेशी पर्यटक त्रियूंड जाने के लिए टेंट के बारे में पूछ रहा था. उसी दौरान एक विदेशी पर्यटकों का ग्रुप भी त्रियूंड जा रहा था. इसके बाद उस विदेशी का कोई पता नहीं चल पाया है. इस संदर्भ में सूचना मिलने पर मैक्लोडगंज पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम को त्रियूंड के लिए रवाना किया गया था.

एएसपी सिटी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने कहा, "मैक्लोडगंज के प्रधान से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक विदेशी पर्यटक त्रियूंड जाने के लिए टेंट को लेकर पूछ रहा था. उसी दौरान एक विदेशी पर्यटकों का ग्रुप भी वहां दिखाई दिया, जो अब लापता है. विदेशी पर्यटकों की तलाश जारी है. पुलिस के पास पंजीकृत और त्रियूंड ट्रैक पर गलू में स्थित चेक पोस्ट में पंजीकृत ट्रैकरों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सोमवार रात को ही त्रियूंड पहुंच गई थी. मंगलवार सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम तक विदेशी का कोई सुराग नहीं लग पाया. लापता विदेशी पर्यटक के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. पुलिस टीम इस बारे में जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें: 2 महीने बाद पर्यटकों से गुलजार हुई लाहौल घाटी, ये रहेगी घूमने की टाइमिंग

Last Updated : Mar 20, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.