ETV Bharat / state

ये चुनाव है किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं कि ढिंका-चिका, ढिंका-चिका कर लिया: सुंदर ठाकुर - Sunder Thakur on Kangana Ranaut - SUNDER THAKUR ON KANGANA RANAUT

Sunder Thakur on Kangana Ranaut: कांग्रेस नेता और हिमाचल सरकार के सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कंगना रनौत को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कंगना ने फिल्मों में नाम कमाया अच्छी बात है लेकिन ये चुनाव है फिल्म नहीं कि ढिंका-चिका, ढिंका चिका करने से हो जाएगा.

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 6:38 PM IST

सीपीएस सुंदर ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बयानबाजी का पारा चढ़ रहा है. वैसे इन दिनों हिमाचल में हर तरफ कंगना रनौत की चर्चा है. बीजेपी ने कंगना को जबसे मंडी लोकसभा सीट से उतारा है, तबसे हिमाचल के सियासी गलियारों में बयानों की बहार है. ताजा बयान सीपीएस सुंदर ठाकुर ने दिया है. कुल्लू में सुंदर ठाकुर ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा के समय कंगना रनौत ने हिमाचल से मुंह मोड़ा और आज वो किस मुंह से कह रही है कि वह हिमाचल की बेटी हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव है कोई फिल्म नहीं है.

"ये चुनाव है, किसी फिल्म की प्रमोशन नहीं है कि आपने दो महीने में फिल्म बना ली ढिंका चिका, ढिंका चिका करके. जो बचपन में हिमाचल छोड़ चुकी हो और हम मानते हैं कि उन्होंने फिल्मों मे शोहरत कमाई है अपने लिए, हम उसकी सराहना करते हैं. हिमाचल को भी उसपर गौरव है लेकिन राजनीति सेवा करने के लिए है, फिल्में मनोरंजन के लिए है. ये चुनाव मनोरंजन के लिए नहीं हो रहे हैं."- सुंदर ठाकुर, सीपीएस

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कंगना रनौत पर निशाना चाहते हुए कहा कि उन्होंने अपने ट्विटर पर खुद लिखा था कि वह अपने आप को गौ मांस का सेवन करने से नहीं रोक पाई है। ऐसे में अब वह किस तरह से इस बात से मुकर रही है कि उन्होंने कभी गौ मांस का सेवन नहीं किया है. ट्विटर पर उन्होंने खुद इस बारे में आम जनता को जानकारी दी थी. कंगना रनौत फिल्म जगत की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उन्हें फ़िल्म जगत में ही अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए.

सुंदर ठाकुर ने 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के बागियों को टिकट देने और मंडी से कंगना को उम्मीदवार बनाने के लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है लेकिन उसके पास चुनाव में उतारने के लिए लोग नहीं हैं.

"क्या बीजेपी के संगठन में क्या नेताओं की कमी है जो उन्हें पैराशूट से उम्मीदवार उतारने पड़ रहे हैं. उनके पास मजबूत और टिकाऊ नहीं बिकाऊ नेता है. राज्यसभा चुनाव के बाद 6 विधासभा के उपचुनाव में बिकाऊ नेताओं को अपने साथ लेकर चल रहे हैं. जो संगठन ढींगे हांकता है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं और उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए कार्यकर्ता नहीं है."- सुंदर ठाकुर, सीपीएस

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा में बिकाऊ नेताओं का बोलबाला है और संगठन में कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई वैल्यू नहीं है. संगठन में अगर कर्मठ कार्यकर्ताओं की इज्जत होती तो आज पैराशूट से नेता चुनावी मैदान में नहीं उतारे जाते.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने दिया मंडी से चुनाव लड़ने का इशारा, कहा- कंगना की होगी हार, हिमाचलियत की ABC भी नहीं जानती

ये भी पढ़ें : विक्रमादित्य का कंगना पर कड़ा प्रहार, "गौ मांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है"

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का दावा: नहीं खाती बीफ और रेड मीट, मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं

सीपीएस सुंदर ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बयानबाजी का पारा चढ़ रहा है. वैसे इन दिनों हिमाचल में हर तरफ कंगना रनौत की चर्चा है. बीजेपी ने कंगना को जबसे मंडी लोकसभा सीट से उतारा है, तबसे हिमाचल के सियासी गलियारों में बयानों की बहार है. ताजा बयान सीपीएस सुंदर ठाकुर ने दिया है. कुल्लू में सुंदर ठाकुर ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा के समय कंगना रनौत ने हिमाचल से मुंह मोड़ा और आज वो किस मुंह से कह रही है कि वह हिमाचल की बेटी हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव है कोई फिल्म नहीं है.

"ये चुनाव है, किसी फिल्म की प्रमोशन नहीं है कि आपने दो महीने में फिल्म बना ली ढिंका चिका, ढिंका चिका करके. जो बचपन में हिमाचल छोड़ चुकी हो और हम मानते हैं कि उन्होंने फिल्मों मे शोहरत कमाई है अपने लिए, हम उसकी सराहना करते हैं. हिमाचल को भी उसपर गौरव है लेकिन राजनीति सेवा करने के लिए है, फिल्में मनोरंजन के लिए है. ये चुनाव मनोरंजन के लिए नहीं हो रहे हैं."- सुंदर ठाकुर, सीपीएस

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कंगना रनौत पर निशाना चाहते हुए कहा कि उन्होंने अपने ट्विटर पर खुद लिखा था कि वह अपने आप को गौ मांस का सेवन करने से नहीं रोक पाई है। ऐसे में अब वह किस तरह से इस बात से मुकर रही है कि उन्होंने कभी गौ मांस का सेवन नहीं किया है. ट्विटर पर उन्होंने खुद इस बारे में आम जनता को जानकारी दी थी. कंगना रनौत फिल्म जगत की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उन्हें फ़िल्म जगत में ही अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए.

सुंदर ठाकुर ने 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के बागियों को टिकट देने और मंडी से कंगना को उम्मीदवार बनाने के लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है लेकिन उसके पास चुनाव में उतारने के लिए लोग नहीं हैं.

"क्या बीजेपी के संगठन में क्या नेताओं की कमी है जो उन्हें पैराशूट से उम्मीदवार उतारने पड़ रहे हैं. उनके पास मजबूत और टिकाऊ नहीं बिकाऊ नेता है. राज्यसभा चुनाव के बाद 6 विधासभा के उपचुनाव में बिकाऊ नेताओं को अपने साथ लेकर चल रहे हैं. जो संगठन ढींगे हांकता है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं और उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए कार्यकर्ता नहीं है."- सुंदर ठाकुर, सीपीएस

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा में बिकाऊ नेताओं का बोलबाला है और संगठन में कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई वैल्यू नहीं है. संगठन में अगर कर्मठ कार्यकर्ताओं की इज्जत होती तो आज पैराशूट से नेता चुनावी मैदान में नहीं उतारे जाते.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने दिया मंडी से चुनाव लड़ने का इशारा, कहा- कंगना की होगी हार, हिमाचलियत की ABC भी नहीं जानती

ये भी पढ़ें : विक्रमादित्य का कंगना पर कड़ा प्रहार, "गौ मांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है"

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का दावा: नहीं खाती बीफ और रेड मीट, मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.