हिमाचल सरकार के 6 बागी विधायकों की याचिका पर आज यानी सोमवार, 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. विधानसभा स्पीकर द्वारा 6 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद चुनाव आयोग के 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों समेत प्रदेशभर के लोगों की नजर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर टिकी हुई है.
गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिससे 40 MLA वाली कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई थी और 25 MLA वाली भाजपा चुनाव जीत गई थी. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया था. स्पीकर के फैसले के खिलाफ बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कल सुनवाई होगी.