कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में शनिवार को भी मौसम खराब रहा और लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में बारिश के चलते सिस्सू के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. जिसके चलते अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है.
भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन और बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच गई. सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बार-बार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के चलते अभी तक सड़क पर आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में केलांग की ओर जाने वाले वाहन टनल के समीप फंसे हुए हैं.
शनिवार को भी लाहौल घाटी में मौसम खराब रहा. जबकि कुल्लू के निचले इलाकों में बारिश होती रही. हालांकि मनाली से सैलानियों की आवाजाही अटल टनल तक जारी रही. लेकिन सैलानी उसके साथ लगते इलाकों का रुख नहीं कर पाए हैं. ऐसे में लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा भी जगह-जगह पर जवानों की तैनाती की गई है. सैलानियों को भी भूस्खलन की स्थिति के बारे में अवगत करवाया जा रहा है ताकि सैलानियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि सिस्सू के समीप बार-बार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. जिसके चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बीआरओ की मशीनरी मौके पर तैनात है. लेकिन बार-बार पहाड़ी से मलबा नीचे गिर रहा है. जिसके चलते सड़क बहाली का कार्य प्रभावित हो रहा है. जल्द ही सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा और अटल टनल से केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया जाएगा.