ETV Bharat / state

मोहाली हादसे में हिमाचल की एक लड़की की हुई मौत, निजी कंपनी में करती थी जॉब - MOHALI BUILDING COLLAPSE

मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक हिमाचल प्रदेश की युवती भी शामिल है.

मोहाली हादसे में हिमाचल की दृष्टि वर्मा की मौत
मोहाली हादसे में हिमाचल की दृष्टि वर्मा की मौत (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शिमला/मोहाली: पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से हिमाचल की एक लड़की की मौत हो गई. इसकी जानकारी मोहाली के डीएम विराज एस तिडके ने दी है. "रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों को मलबे से निकाला गया जिनमें एक लड़की हिमाचल प्रदेश की दृष्टि वर्मा है और दूसरा लड़का हरियाणा के अंबाला का रहने वाला अभिषेक है."

ठियोग की रहने वाली थी युवती

24 घंटे चले रेस्क्यू के बाद NDRF की टीम को ये सफलता मिली. 20 साल की दृष्टि वर्मा हिमाचल प्रदेश के ठियोग की रहने वाली थी. दृष्टि वर्मा को एनडीआरएफ ने मलबे से निकालते ही गंभीर अवस्था में सोहाना अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

दृष्टि वर्मा, मृतका
दृष्टि वर्मा, मृतका (सोशल मीडिया)

दृष्टि मोहाली में अपनी बहन के साथ करती थी जॉब

दृष्टि की दो बहने और हैं. बड़ी बहन शिमला में प्राइवेट नौकरी करती है. छोटी बहन साक्षी और दृष्टि एक साथ मोहाली में रहकर निजी कम्पनी में नौकरी कर रही थी. दृष्टि की माता सुनीता राजस्व विभाग में नौकरी करती है. 10-12 साल पहले उनके पति भगतराम की मौत हो गई थी. वे राजस्व विभाग में कार्यरत थे. दृष्टि के मौसा भूपेंद्र बेकटा ने बताया मां सुनीता ने तीनों बहनों को खूब पढ़ाया लिखाया. तीनों बहनें अपनी मां का सहारा बनी हुई थीं. दृष्टि के साथ घटी दुर्घटना के बाद घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सगे संबंधी रविवार सुबह ही मोहाली के लिए रवाना हो गए हैं.

बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने शनिवार रात सोहाना थाने में बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह निवासी चाओ माजरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इस बिल्डिंग के साथ ही दूसरी बिल्डिंग में खुदाई का काम चल रहा था जिसके कारण साथ लगती इमारत की नींव कमजोर होने से चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई.

शिमला/मोहाली: पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से हिमाचल की एक लड़की की मौत हो गई. इसकी जानकारी मोहाली के डीएम विराज एस तिडके ने दी है. "रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों को मलबे से निकाला गया जिनमें एक लड़की हिमाचल प्रदेश की दृष्टि वर्मा है और दूसरा लड़का हरियाणा के अंबाला का रहने वाला अभिषेक है."

ठियोग की रहने वाली थी युवती

24 घंटे चले रेस्क्यू के बाद NDRF की टीम को ये सफलता मिली. 20 साल की दृष्टि वर्मा हिमाचल प्रदेश के ठियोग की रहने वाली थी. दृष्टि वर्मा को एनडीआरएफ ने मलबे से निकालते ही गंभीर अवस्था में सोहाना अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

दृष्टि वर्मा, मृतका
दृष्टि वर्मा, मृतका (सोशल मीडिया)

दृष्टि मोहाली में अपनी बहन के साथ करती थी जॉब

दृष्टि की दो बहने और हैं. बड़ी बहन शिमला में प्राइवेट नौकरी करती है. छोटी बहन साक्षी और दृष्टि एक साथ मोहाली में रहकर निजी कम्पनी में नौकरी कर रही थी. दृष्टि की माता सुनीता राजस्व विभाग में नौकरी करती है. 10-12 साल पहले उनके पति भगतराम की मौत हो गई थी. वे राजस्व विभाग में कार्यरत थे. दृष्टि के मौसा भूपेंद्र बेकटा ने बताया मां सुनीता ने तीनों बहनों को खूब पढ़ाया लिखाया. तीनों बहनें अपनी मां का सहारा बनी हुई थीं. दृष्टि के साथ घटी दुर्घटना के बाद घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सगे संबंधी रविवार सुबह ही मोहाली के लिए रवाना हो गए हैं.

बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने शनिवार रात सोहाना थाने में बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह निवासी चाओ माजरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इस बिल्डिंग के साथ ही दूसरी बिल्डिंग में खुदाई का काम चल रहा था जिसके कारण साथ लगती इमारत की नींव कमजोर होने से चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.