सोलन: हिमाचल प्रदेश के जंगलों में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. करोड़ों रुपए की वन संपदा आग की चपेट में आने से जलकर राख हो चुकी है. सोलन जिले में भी इन दिनों जंगल आग में धधक रहे हैं. ताजा मामला सोलन के कंडाघाट के करोल पर्वत का है, जहां पर हाथों, पल्हेच और अन्य गांव के साथ लगते जंगल में शनिवार देर शाम से ही आग लगी हुई है. आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि इस पर काबू पाना भी मुश्किल हो गया है.
वहीं, जंगल की ये आग अब लोगों के घरों के आसपास भी पहुंच गई है. स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मगर करोल पर्वत बेहद घना जंगल है. ऐसे में यहां पर आग तेजी से फैल रही है और बेकाबू हो चुकी है. पिछले करीब 10 से 12 घंटे से आग की लपटें करोल पर्वत पर देखने को मिल रही हैं. यह आग तेजी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि हाथों, पल्हेच के साथ लगते जंगलों में पहले आग लगी. उसके बाद ये आग तेजी से फैलते हुए करोल पर्वत के जंगलों तक पहुंच गई और अब आग ने रौद्र रूप ले लिया है.
वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी यहां पर स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन घना जंगल होने की वजह से आग बेकाबू होती जा रही है. डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि जिले के जिन क्षेत्रों में भी आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर स्थानीय लोग वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का साथ दें, ताकि जल्द से जल्द आग बुझाने में मदद मिल सके. उन्होंने वन मित्रों से भी आग्रह किया है कि तुरंत आग लगने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दें और आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लें.
ये भी पढ़ें: जंगल की आग बुझाने के लिए खुद आगे आए सुक्खू सरकार के ये कैबिनेट मंत्री, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: आग की चपेट में हिमाचल के प्राणदायक वन, आखिर किन कारणों से जल रहे जंगल?