उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में तेज वर्षा हो रही है. उदयपुर के नदी नाले उफान पर हैं.झीलें भी लबालब हो चुकी हैं. बुधवार सुबह की बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर कई जगह पानी भर गया. इससे इस राजमार्ग पर तीन घंटे से जाम लगा हुआ है.
लेकसिटी में सावन सूखे गुजरा, लेकिन भाद्रपद में मानसून परवान पर रहा. यहां मंगलवार से ही बारिश का दौर शुरू हो गया. मेघों ने मंगलगान करते हुए जमकर मेहर बरसाई. यह दौर बुधवार सुबह तक जारी रहा. इस बरसात से झीलों की नगरी मुस्कराती हुई दिखी. मध्याह्न पूर्व तक उदयपुर के प्रमुख जलाशय यथा पिछोला, स्वरूप सागर, थूर की पाल, छोटा मदार, बेदला एनिकट आदि लबालब हो गए. पीछोला के स्वरूप सागर मार्ग से आयड़ होकर उदयसागर पहुंचने वाली जलराशि को देखने शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा.
पढ़ें: भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, इस ट्रेन का बदला रूट
जिला कलक्टर ने किया दौरा: इधर, भारी बरसात और लबालब हो रहे जलाशयों को देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने उदय सागर का दौरा किया और झील में पानी की आवक और निकासी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने झीलों के समीप सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बारे में निर्देश दिए. इधर, लेकसिटी मॉल के समीप आयड़ नदी में बहते पानी के साथ ही यहां पर पिछले दिनों नदी पेटे से हटाए गए अतिक्रमणों के बाद बहाव क्षेत्र को लेकर जानकारी ली. बता दें कि एकमात्र झील फतेह सागर को छोड़ दें तो शहर और इसके आसपास के लगभग सभी झीलें ओवरफ्लो हो चुकी है. छोटा मदर तालाब, थूल की पाल भी ओवरफ्लो हो गए हैं.
पर्यटकों ने लिया मौसम का आनंद: निकटवर्ती गोगुंदा और आसपास के गांवों की पहाड़ियों में तेज बारिश के कारण पहाड़ों से झरने गिरने लगे हैं. गोगुंदा-उदयपुर हाइवे पर भादविगुड़ा के समीप पहाड़ों से अलग-अलग चार जगह झरने गिरने लगे. इसे देखने के लिए गोगुंदा से उदयपुर और उदयपुर से गोगदा रोड से गुजरने वाले राहगीर व पर्यटक रुककर झरनों का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई है.ऐसे में सड़कों पर पानी बह रहा है.
यह भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश से गांव बने टापू, घर की दीवारों में दरार, स्कूलों में छुट्टी
उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर पानी: बुधवार सुबह बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर पानी भरने के कारण यहां सुबह से जाम लगा हुआ है. हाइवे पर ऋषभदेव इलाके में कई जगह पहाड़ी क्षेत्र से पत्थर और मलबा गिरा है. परसाद थाना क्षेत्र के पीपली-ए में आज सुबह जाम लगा हुआ है.बारिश के कारण हाइवे पर पानी भर गया है.इससे वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई है. परसाद थाना पुलिस मौके पर जाम खुलवाने में लगी है. हाइवे पर यात्री अपने वाहनों से उतरकर पैदल आगे बढ़ रहे है. साथ में बच्चे भी परेशान हो गए है.
इन झीलों के खुले गेट: शहर की फतहसागर झील में पानी की आवक जारी है तो स्वरूपसागर और उदयसागर के गेट खुले हुए है.स्वरूपसागर के चार गेट खुले हुए है. इसका पानी आयड़ नदी में होकर उदयसागर जा रहा है.उदयसागर के दो गेट खोल दिए गए हैं. इसका पानी वल्लभनगर बांध में जा रहा है.
ऋषभदेव में सबसे ज्यादा बारिश: जल संसाधन विभाग के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव में करीब साढ़े छह इंच हुई है. इसके अलावा जिले में बड़गांव तहसील मुख्यालय पर 4, वल्लभनगर, भींडर, बारापाल और गोगुंदा में 3-3 इंच, कुराबड़ और झाड़ोल में ढाई-ढाई इंच बारिश हुई है.