जयपुर : राजस्थान में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है. सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को पहले तो मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और बाद में आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद सोमवार दिल्ली से जयपुर आते ही भारी बारिश से प्रभावित राजधानी जयपुर के कई क्षेत्रों में दौरा किया. मंगलवार को सुबह अधिकारियों की वापस बैठक ली और सख्ती से काम करने के निर्देश दिए. इसके बाद हवाई सर्वे के लिए करौली, दौसा, हिंडौन और भरतपुर के लिए रवाना हुए. सीएम अपने इस दौरे के दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात की भी कर सकते हैं.
लापरवाही नहीं बरतें: आपदा प्रबधन की बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उच्च अधिकारियों को सख्त आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि जल भराव क्षेत्रों में किस तरह की कोई कोताही नहीं बरतें. पीड़ित परिवारों को हर सभव मदद समय पर उपलब्ध करवाई जाए. सीएम ने कहा कि प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर अतिवृष्टि की स्थिति का जायजा लें और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाएं.
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की पूर्ण सतर्कता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें गठित कर तत्काल राहत कार्यों में गति लाई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव और राहत कार्यां को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे. इस के साथ जलभराव क्षेत्रों का दौरा कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्रभावित क्षेत्रों में पानी, बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र बहाली की जाए, साथ ही उन्होंने भोजन, पेयजल, दवाइयों की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से कार्य करें और आमजन में जागरूकता के लिए एडवाइजरी जारी की जाए.
मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों से अपील: मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि अतिवृष्टि की स्थिति में विशेष सावधानी बरतें, भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए भी पूरी तरह सतर्क रहें. साथ ही उन्होंने जलाशयों से दूर रहने के लिए भी अपील की. सीएम ने कहा कि वे स्वयं निजी तौर पर स्थिति का ध्यान रख रहे हैं. हाल के दिनों में राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भारी बारिश से पिछले रिकॉर्ड टूट रहे हैं.